ETV Bharat / state

रोड शो के साथ भिवानी में आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का समापन, प्रदेश में जनाधार बढ़ने का दावा, बीजेपी पर साधा निशाना - Bhiwani

Aam Aadmi Party Parivartan Yatra : भिवानी में रोड शो के साथ आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का समापन हो गया. इस दौरान पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर और पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया और दावा किया कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ा है.

Aam Aadmi Party Parivartan Yatra Aap Badlav Yatra Road Show Attack Bjp government Bhiwani Haryana News
भिवानी में आप की बदलाव यात्रा का हुआ समापन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2023, 10:55 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में आज रोड शो के साथ आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का समापन हो गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर और पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ा : इस मौके पर पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हरियाणा में चार अलग-अलग दिशाओं से बदलाव यात्रा 9 दिन पहले शुरू हुई थी. भारी जनसैलाब इस बात का सबूत है कि आम आदमी पार्टी का जनाधार प्रदेश में बढ़ा है. ये इस बात का संदेश है कि हरियाणा अब बीजेपी से आजादी चाहता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने दिल्ली और पंजाब में जो काम किया है, उसको देखकर दूसरी पार्टी के नेता बौखला गए हैं

किसानों से झूठे वादे किए गए : आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के हकों पर डाका डालने वाले, अन्नदाताओं और उनके परिवार के बारे में अभद्र कमेंट करने वाली बीजेपी सरकार ने अन्नदाताओं को बरगलाने का काम किया है. ना तो किसान की आय दोगुनी हुई, ना ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की गई और ना ही फसलों की एमएसपी निर्धारित करने का ऐलान किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अन्नदाता सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया ने सिर्फ झूठ का पिटारा खोला है और पहले की तरह नई घोषणाएं भी रद्दी की टोकरी में फेंक दी जाएंगी.

Aam Aadmi Party Parivartan Yatra Aap Badlav Yatra Road Show Attack Bjp government Bhiwani Haryana News
भिवानी में आप की बदलाव यात्रा का हुआ समापन

नया नेतृत्व खड़ा करने की जरूरत : अशोक तंवर ने कहा कि जो राजनीतिक दल जनता की भला करने की दुहाई देते है, उन पर से जनता का विश्वास पूरी तरह खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नया नेतृत्व खड़ा करने की जरूरत है, ताकि परिवारवाद, वंशवाद से आम आदमी को निजात दी जा सके और पब्लिक का भला हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जब साधारण परिवार से ग्रामीण पृष्ठ भूमि का गैर राजनीतिक चेहरा आगे आएगा तो प्रदेश से शोषण करने वाले राजनीतिक दलों का सफाया हो जाएगा.

फूल वर्षा से हुआ स्वागत : आपको बता दें कि चुनाव कैंपन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में स्थानीय घंटाघर से दादरी गेट तक रोड शो निकाला गया और उसके बाद यात्रा का समापन हो गया. आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान लोगों की काफी भीड़ भी देखने को मिली. कई जगहों पर फूल-माला और फूलों की वर्षा के साथ रोड शो का स्वागत भी किया गया.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में AAP ने 90 विधानसभा सीटों पर सरकार बनाने का किया दावा, सुशील गुप्ता ने कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में आज रोड शो के साथ आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का समापन हो गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर और पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ा : इस मौके पर पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि हरियाणा में चार अलग-अलग दिशाओं से बदलाव यात्रा 9 दिन पहले शुरू हुई थी. भारी जनसैलाब इस बात का सबूत है कि आम आदमी पार्टी का जनाधार प्रदेश में बढ़ा है. ये इस बात का संदेश है कि हरियाणा अब बीजेपी से आजादी चाहता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने दिल्ली और पंजाब में जो काम किया है, उसको देखकर दूसरी पार्टी के नेता बौखला गए हैं

किसानों से झूठे वादे किए गए : आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के हकों पर डाका डालने वाले, अन्नदाताओं और उनके परिवार के बारे में अभद्र कमेंट करने वाली बीजेपी सरकार ने अन्नदाताओं को बरगलाने का काम किया है. ना तो किसान की आय दोगुनी हुई, ना ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की गई और ना ही फसलों की एमएसपी निर्धारित करने का ऐलान किया गया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अन्नदाता सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया ने सिर्फ झूठ का पिटारा खोला है और पहले की तरह नई घोषणाएं भी रद्दी की टोकरी में फेंक दी जाएंगी.

Aam Aadmi Party Parivartan Yatra Aap Badlav Yatra Road Show Attack Bjp government Bhiwani Haryana News
भिवानी में आप की बदलाव यात्रा का हुआ समापन

नया नेतृत्व खड़ा करने की जरूरत : अशोक तंवर ने कहा कि जो राजनीतिक दल जनता की भला करने की दुहाई देते है, उन पर से जनता का विश्वास पूरी तरह खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में नया नेतृत्व खड़ा करने की जरूरत है, ताकि परिवारवाद, वंशवाद से आम आदमी को निजात दी जा सके और पब्लिक का भला हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि जब साधारण परिवार से ग्रामीण पृष्ठ भूमि का गैर राजनीतिक चेहरा आगे आएगा तो प्रदेश से शोषण करने वाले राजनीतिक दलों का सफाया हो जाएगा.

फूल वर्षा से हुआ स्वागत : आपको बता दें कि चुनाव कैंपन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के नेतृत्व में स्थानीय घंटाघर से दादरी गेट तक रोड शो निकाला गया और उसके बाद यात्रा का समापन हो गया. आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान लोगों की काफी भीड़ भी देखने को मिली. कई जगहों पर फूल-माला और फूलों की वर्षा के साथ रोड शो का स्वागत भी किया गया.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में AAP ने 90 विधानसभा सीटों पर सरकार बनाने का किया दावा, सुशील गुप्ता ने कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.