भिवानी: जिला भिवानी में एक और विवाहिता दहेज की बली चढ़ गई. विवाहिता ने दहेज की मांग से परेशान होकर जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मृतिका के पिता ने उसकी बेटी को दहेज के लिए परेशान करने और जहर देकर जान से मारने का आरोप लगाया हैं.
ये भी पढ़ें: नूंह: बीवी-बच्चों को लेने ससुराल गया था युवक, गोली मारकर की गई हत्या
मृतिका सुमन के पिता राजकुमार ने बताया कि उनकी लडक़ी की शादी 2018 में गांव मेहरान निवासी कयूम के साथ हुई थी. उन्होंने कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा, जिसके कारण सुमन कई बार अपने मायके में रही, वे सुमन को समझा-बुझाकर ससुराल भेज देते थे.
ये भी पढ़ें: कैथल में सौतेला पिता ने की मासूम की हत्या, तीन महीने पहले ही की थी बच्चे की मां से शादी
राजकुमार ने बताया कि कल शाम को उनके पास फोन आया कि सुमन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद वे वहां पहुंचे. मृतिका के पिता ने सुमन के ससुरालजनों पर जहर देकर उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया हैं. उन्होंने पुलिस से इस मामले जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की हैं.