भिवानीः जिले के सामान्य अस्पताल में कार्यरत्त राजकुमार पिछले तीन साल से अपनी पत्नी और दो बेटियों को मिलने के लिए तरस रहे हैं. मूल रूप से हिसार के पाली गांव का रहने वाला राजकुमार अपने पत्नी की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन व पंचायतों से गुहार लगा चुका है, लेकिन उन्हे अब तक अपनी पत्नी और बेटियां नहीं मिली हैं.
राजकुमार बताते हैं कि एक युवक से प्रेम प्रसंग के चलते उनकी पत्नी दो साल पहले उसकी 12 वर्षीय और 5 वर्षीय बेटियों को लेकर फरार हो गई. उसने हर संभव स्थान पर अपनी पत्नी व बेटियों को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन वो उन्हें नहीं मिली. इसको लेकर राजकुमार बार-बार पुलिस और प्रशासन को भी शिकायत कर चुके हैं.
राजकुमार का आरोप है कि पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा, जिसके चलते उसकी अपने परिवार से मिलने की आस अधूरी है. राजकुमार की पत्नी निशा से उसकी शादी लगभग 14 साल पहले हुई थी, उसके बाद से उसका परिवार खुशी-खुशी रहरहा था. उसकी दो बेटियां व तीन साल का बेटा है.
ये भी पढ़ेंः घर के सामने पेशाब करने से रोका तो बदमाशों ने बरसाए पत्थर, CCTV में कैद वारदात
इसी दौरान उसकी पत्नी तीन साल पहले अचानक तीन वर्षीय बेटे को छोड़कर दोनों बेटियों को लेकर पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई. राजकुमार ने अब पुलिस प्रशासन के बाद मीडिया का सहारा लिया है. हालांकि राजकुमार को आज भी अपने बेटे के लिए मां और अपनी पत्नी निशा के लौटने की आस है.