भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने जानकारी दी है कि इस बार आठवीं की परीक्षा बोर्ड (8th class board exam) लेगा. इसके लिए बोर्ड 15 दिन में सभी तैयारियां पूरी कर लेगा. चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि आरटीई (Right to Education) लागू होने के बाद 8वीं की परीक्षा बोर्ड द्वारा लेनी बंद कर दी गई थी.
अब गवर्नर ने आरटीई में संशोधन किया है, इस संशोधन के बाद बोर्ड ने फैसला किया है कि 8वीं की परीक्षा इस बार बोर्ड लेगा. बोर्ड इसकी तैयारियां 15 दिन में ही कर लेगा. बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने बताया कि स्कूलों को अफिलेशन के लिए बोर्ड में आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. बोर्ड ने इसके लिए ऑनलाइन सुविधाएं दी हैं. चेयरमैन ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बच्चों को पौधागिरी के साथ जोड़ने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों से पौधे लगवाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के ये HCS अधिकारी सरकारी स्कूल में पढ़ा रहे अपने बच्चे, जानिए क्या है वजह
उन्होंने बताया कि बोर्ड ने फैसला किया है कि बोर्ड अब 1 बच्चे से 1 पौधा जरूर लगवाएगा. इसके लिए स्कूल के मुखिया को लिख करके भेजना होगा कि उनके स्कूल के छात्रों ने पौधे लागए हैं या नहीं. उसके बाद ही बच्चों के इंटर्नल नंबर बोर्ड लगा कर भेजेगा.