भिवानी: भिवानी की सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 86 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि एक नया कोरोना का मामला सामने आया है, जो कि भिवानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 5846 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 5558 ठीक हो चुके हैं. अब जिला में कोरोना के 166 एक्टिव केस हैं.
सिविल सर्जन ने बताया कि भिवानी जिले में सोमवार दोपहर तक एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है, जो कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 78 वर्षीय महिला है. अब तक जिले में कुल 5846 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, जिसमें से 166 एक्टिव केस हैं.
उन्होंने आगे बताया कि सोमवार को जिले से 900 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिले में सोमवार को 86 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं. विभाग की टीम समय-समय पर कोरोना होम आइसोलेट मरीजों के घर पर जाती है, अगर किसी भी कोरोना मरीज को किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ती है तो वो विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर या उनके घर पर जा रही टीम के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है.
वहीं सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने जिलेवासियों से अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की अपील की है. अगर किसी भी व्यक्ति को जुकाम-बुखार या गले में तकलीफ होती है तो वो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके अपनी जांच अवश्य करवाएं. मुंह पर मास्क का प्रयोग करें और बार-बार अपने हाथों को अवश्य धोएं.