ETV Bharat / state

शुक्रवार को भिवानी में कोरोना के 81 मरीज हुए ठीक, रिकवरी दर बढ़कर 90 प्रतिशत पार - भिवानी कोरोना एक्टिव मरीज

भिवानी में शुक्रवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वहीं करीब 81 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से रिकवरी दर 90 प्रतिशत पार हो गई है.

81 corona active patient recover in bhiwani district
कोरोना अपडेट भिवानी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 4:45 PM IST

भिवानी: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से भिवानी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ रही रही है. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी अच्छी चल रही है. जिसके चलते अन्य जिलों की तुलना में भिवानी जिले का रिकवरी रेट अच्छा हो गया है.

शुक्रवार को भिवानी जिले में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिनमें से एक गली नंबर-13 लक्ष्मी नगर भिवानी से, एक नत्थूपाना खरक खुर्द से, एक एचडीएफसी बैंक तोशाम से, दो गांव तिगड़ाना से, तीन लोहारू से, एक गांव दिनोद से, एक कृष्णा कॉलोनी से और एक अन्य भिवानी से है. इन मरीजों की पुष्टि सीएमओ सपना गहलावत ने की.

उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शुक्रवार को भिवानी जिले में 81 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से अब तक मिले 3057 मरीजों में 2788 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 90.62 प्रतिशत हो गई है. जो लगभग पूरे प्रदेश के बराबर है.

ये भी पढ़ें:-अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद

स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी जिले में शुक्रवार को 800 लोगों के सैंपल लिए हैं. बाकी जो 11 मरीज पाए गए उनके कॉन्टैक को ट्रेस किया जा रहा है. भिवानी में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 230 है. वहीं अब तक 39 लोगों की जान कोरोना से गई है.

भिवानी: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से भिवानी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ रही रही है. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी काफी अच्छी चल रही है. जिसके चलते अन्य जिलों की तुलना में भिवानी जिले का रिकवरी रेट अच्छा हो गया है.

शुक्रवार को भिवानी जिले में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिनमें से एक गली नंबर-13 लक्ष्मी नगर भिवानी से, एक नत्थूपाना खरक खुर्द से, एक एचडीएफसी बैंक तोशाम से, दो गांव तिगड़ाना से, तीन लोहारू से, एक गांव दिनोद से, एक कृष्णा कॉलोनी से और एक अन्य भिवानी से है. इन मरीजों की पुष्टि सीएमओ सपना गहलावत ने की.

उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शुक्रवार को भिवानी जिले में 81 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से अब तक मिले 3057 मरीजों में 2788 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 90.62 प्रतिशत हो गई है. जो लगभग पूरे प्रदेश के बराबर है.

ये भी पढ़ें:-अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद

स्वास्थ्य विभाग ने भिवानी जिले में शुक्रवार को 800 लोगों के सैंपल लिए हैं. बाकी जो 11 मरीज पाए गए उनके कॉन्टैक को ट्रेस किया जा रहा है. भिवानी में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 230 है. वहीं अब तक 39 लोगों की जान कोरोना से गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.