भिवानी: जिले में जहां कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को भिवानी में कोरोना के सात मरीज ठीक हुए तो वहीं सात नए मरीज भी सामने आए. जिसकी पुष्टि भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने किया.
उन्होंने बताया कि रविवार को आए कोरोना के सात नए मरीजों में से एक गांव पालवास से, एक गांव प्रेम नगर से, दो लोहारू से और दो मंढाणा से हैं. स्वास्थ्य विभाग इन सभी के संपर्क में आए लोगों की छानबीन कर रहा है. ताकि उनके भी सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.
बता दें कि, अब तक जिले में कोरोना के कुल 1141 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 937 मरीज ठीक हो गए हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 199 हो गई है. वहीं रविवार को जिले से 300 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:हिसार जिले में बीते 24 घंटों में मिले 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस