भिवानी: 6 एलीट मेंस नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के 3 मुक्केबाजों (Haryana Boxers won medals) ने पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है. इस चैंपियनशिप का आयोजन हिसार के गिरी सेंटर में 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक किया गया था. चैंपियनशिप में भिवानी निवासी कोच अखिल कुमार की देखरेख में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के मुक्केबाज (boxing player in bhiwani) हेमंत यादव व आकाश ने पदक जीता. खिलाड़ियों की इस उपलब्धी पर खेल जगत में खुशी का माहौल है.
अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन के डायरेक्टर व कोच अखिल कुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम भार वर्ग में नीरज स्वामी ने कांस्य पदक, 71 किलोग्राम भार वर्ग हेमंत यादव ने रजत पदक व 92 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग में आकाश ने कांस्य पदक जीता है. चैंपियनशिप में अखिल फिटनेस बॉक्सिंग एंड स्पोर्ट्स फाउंडेशन की तरफ से हेमंत यादव व आकाश ने हिस्सा लिया था. उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में देश भर के मुक्केबाज शामिल हुए थे, जिसमें इन तीनों खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
पढ़ें: चौथी जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के प्रिंस ने जीता स्वर्ण पदक
कोच अखिल कुमार ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होता है. इस निरोगी काया को प्राप्त करने के लिए खेल सर्वोत्तम अभ्यास है. एक तरफ जहां खेल से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, तो वहीं दूसरी तरफ खेल के दम पर भारत की पहचान आज विश्व भर में है. उन्होंने कहा कि जो बच्चे नियमित रूप से अभ्यास करते हैं, वह ना केवल देश का नाम रोशन करते हैं, अपितु नियमित अभ्यास से अपने शरीर को मजबूत करते हैं. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को खेलों में भागीदारी करनी चाहिए. इसस वे अपनी तथा देश की तरक्की में योगदान दे सकेंगे.
पढ़ें: 6 एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की मुक्केबाज नुपुर ने जीता स्वर्ण पदक