भिवानीः हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में सेकेण्डरी अंक सुधार विशेष अवसर अगस्त-2019 की परीक्षा में नकल के कुल 6 मामले दर्ज किए गए हैं साथ ही 01 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया. इस परीक्षा में 661 परीक्षार्थियों ने 03 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी .
बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह के उड़नदस्ते ने भिवानी में स्थापित शहरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 3 केस बनाए. जिनमें परीक्षा केंद्र एसकेएम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिवानी-11 (बी-1) के निरीक्षण के दौरान 01 प्रतिरूपण का केस पकड़ा, जिसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के लिए केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए.
उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद के उड़नदस्ते ने भी भिवानी में स्थापित शहरी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल का 01 मामला पकड़ा. इसके अवाला बोर्ड आब्जर्वर उड़नदस्तों ने नकल के 02 मामले दर्ज किए, जिनमें परीक्षा केंद्र सर्वपल्ली राधाकृष्णन् लैब स्कूल, भिवानी-1 (बी-1) से 01 परीक्षार्थी तलाशी के दौरान उत्तरपुस्तिका छोड़कर भाग गया, जिसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के लिए केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिए गए.