भिवानी: शहर का चौधरी बंसीलाल अस्पताल लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं.
अस्पताल द्वारा अगस्त महीने के दौरान 53 हजार 814 नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया है. जिला उपायुक्त अजय कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरतमंद लोगों को अगस्त महीने में अस्पताल में कुल 53 हजार 814 नागरिकों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें ओपीडी 16 हजार 373 और एक हजार 626 आईपीडी शामिल हैं.
इसी प्रकार गत माह में नई और पुरानी 30 हजार 287 ओपीडी और पांच हजार 528 नई व पुरानी आईपीडी चिकित्सा सेवाओं में शामिल रही. जिला उपायुक्त ने बताया कि सामान्य अस्पताल में 29 चिकित्सकों की टीम कार्यरत है. उन्होंने बताया कि विगत माह के दौरान अस्पताल में 720 मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गई हैं.
ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद फरीदाबाद में मेट्रो सेवा शुरू, अभी स्मार्ट कार्ड धारक कर सकेंगे यात्रा
उपचार के दौरान 118 जरूरतमंदों को एनस्थिसिया दिया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 118 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑप्रेशन किए गए. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 176 डिलीवरी हुई हैं. उपचार के दौरान 856 मरीजों की ईसीजी की गई और 3,177 के एक्सरे किए गए. इसी प्रकार से 2,053 मरीजों के अल्ट्रासाऊंड किए गए. उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में 31 हजार 510 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई.