भिवानी: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कोटा में फंसे हरियाणा के बच्चों को रोडवेज बसों से भिवानी लाया गया है. ऐसे बच्चों की संख्या 40 बताई जा रही है. सभी को लोहानी के क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है.
बता दें कि कोटा में विभिन्न विषयों की कोचिंग ले रहे छात्रों के परिजनों की मांग पर प्रशासन ने बच्चों को राजस्थान से भिवानी लाने की परमिशन दी. परमिशन मिलने के बाद शनिवार को रोडवेज बसों के माध्यम से बच्चों और अभिभिवाकों को कोटा से भिवानी लाया गया.
भिवानी से 13 किलोमीटर दूर स्वास्थ्य विभाग ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. सभी बच्चों को एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है. यहां सभी बच्चों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.
इस संबंध में डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र ने बताया कि कोटा से आए बच्चों और अभिभावकों की कुल संख्या 40 है. जिनमें 19 छात्राएं हैं और 11 छात्र हैं. वहीं महिला अभिभावकों की संख्या 8 और पुरुष अभिभावकों की संख्या 2 है. डिप्टी सीएमओ डॉ. हरेंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को निगरानी में रखा है. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि सभी छात्रों और अभिभावकों के सैंपल लेने के बाद ही यहां से छुट्टी दी जाएगी.
बता दें कि राजस्थान भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का बड़ा केंद्र बना हुआ है. वहां पर अबतक 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं. जिनमें 32 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोटा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते कोटा में कोचिंग ले रहे बच्चों के अभिभावक सरकार से लगातार मांग कर रहे थे. कि उनके बच्चों को कोटा से निकाला जाए.
इसे भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, कोटा से 851 छात्रों को हरियाणा लाएंगी 31 बसें