भिवानी: हांसी रोड पर ईएसआई हॉस्पिटल के सामने एक सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार की शनिवार को दोपहर बाद मौत हो गई. मोटरसाइकिल सवार भिवानी से हांसी की तरफ जा रहा था. इसी दौरान ईएसआई हॉस्पिटल के सामने निर्माणाधीन मकान का सामान पड़ा होने के चलते पल्सर पर सवार मोटरसाइकिल चालक ने ईटों और सरिया से बचने का प्रयास किया तो उसका संतुलन बिगड़ गया तथा मोटरसाइकिल गिर गई.
इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने उसके सिर को कुचल दिया. जिसके बाद मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद राहगीरों ने जैसे ही मोटरसाइकिल सवार युवक को संभालना चाहा तब तक युवक दम दम तोड़ चुका था. क्योंकि पीछे से आ रही गाड़ी ने उसके सिर को कुचल दिया था. इस दुर्घटना के बाद पिकअप गाड़ी चालक भी मौके से फरार हो गया.
जांच अधिकारी राजेश ने घटना के बारे में बताया कि मृतक युवक का नाम पता नहीं चल पाया है. इसका मोटरसाइकिल के नंबरों के आधार पर पता किया जा रहा है तथा जो गाड़ी चालक है मोटरसाइकिल सवार को कुचल कर गया है राहगीरों की पहचान के आधार पर उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.