भिवानी: बवानीखेड़ा में बुधवार को ट्रेन से कटकर 30 साल की महिला ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक महिला बवानीखेड़ा क्षेत्र के बाहर की बताई जा रही है, जो कि सुबह से रेलवे स्टेशन परिसर में ट्रेन का इंतजार कर रही थी. जैसे ही सुबह 11 बजे के आसपास हिसार से भिवानी के लिए जा रहे रेल के इंजन के आगे कूद गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम पहुंची. टीम ने पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. जीआरपी की टीम ने मौके से मृतक महिला का दुपट्टा और चप्पल मौके से बरामद किए हैं. जीआरपी पुलिस आस पास के इलाकों की शिनाख्त कर रही है.
ये भी पढ़ें:-गन्नौर: खनन माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, बेगा घाट से जब्त किए अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली
जांच अधिकारी रिशाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बवानीखेड़ा रेलवे स्टेशन पर एक 30 साल की महिला ने रेल के इंजन के आगे छलांग लगा दी. सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. महिला की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगामी जांच में जुट गई है.