ETV Bharat / state

भिवानी: सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध मौत

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 9:41 PM IST

भिवानी में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत कैसे हुई है अभी इसका पता नहीं चल पाया है. परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.

21-year-old-youth-suspected-death-in-bhiwani
21-year-old-youth-suspected-death-in-bhiwani

भिवानी: जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक 21 वर्षीय गौतम अचेत अवस्था में कुएं में मिला, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने गौतम की हत्या की आशंका जताई है, जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि गौतम तोशाम आईटीआई में पढ़ता था और साथ ही सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था. सेना में भर्ती होने के लिए गौतम सुबह सैर के लिए कोंट रोड पर गया था, जिसके बाद गौतम को राहगीरों ने कुएं में गिरने का पता चला, तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गौतम को अचेत अवस्था में कुएं से निकाला.

इसके बाद चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान परिजनों को भी सूचित किया गया. मृतक गौतम के पिता सतबीर ने संदेह जताया है कि उसके बेटे की हत्या हो सकती है. परिजनों ने मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पानीपत छात्र हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि गौतम कुएं से अचेत अवस्था में मिला था. उन्होंने बताया कि परिजनों की आशंका पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने पर मौत या हत्या का खुलासा होगा. अंदेशा है कि गौतम कुएं पर एक्सरसाइज के दौरान फिसलकर गिर भी सकता है.

भिवानी: जिले में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक 21 वर्षीय गौतम अचेत अवस्था में कुएं में मिला, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. परिजनों ने गौतम की हत्या की आशंका जताई है, जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि गौतम तोशाम आईटीआई में पढ़ता था और साथ ही सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था. सेना में भर्ती होने के लिए गौतम सुबह सैर के लिए कोंट रोड पर गया था, जिसके बाद गौतम को राहगीरों ने कुएं में गिरने का पता चला, तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गौतम को अचेत अवस्था में कुएं से निकाला.

इसके बाद चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने गौतम को मृत घोषित कर दिया. इस दौरान परिजनों को भी सूचित किया गया. मृतक गौतम के पिता सतबीर ने संदेह जताया है कि उसके बेटे की हत्या हो सकती है. परिजनों ने मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पानीपत छात्र हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन शर्मा ने बताया कि गौतम कुएं से अचेत अवस्था में मिला था. उन्होंने बताया कि परिजनों की आशंका पर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और रिपोर्ट आने पर मौत या हत्या का खुलासा होगा. अंदेशा है कि गौतम कुएं पर एक्सरसाइज के दौरान फिसलकर गिर भी सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.