भिवानी: भिवानी में 18 प्सल नागरिकों के लिए शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान को स्थगित करना पड़ा, क्योंकि भिवानी को पीछे से टीके की खेप नहीं मिल पाई थी. अब टीकाकरण का ये चरण रविवार से शुरू किया जाएगा.
बता दें कि रविवार शाम को ही हरियाणा को 18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए कोरोना वैक्सीन की पहली आपूर्ति मिली है. हरियाणा को कुल 66 लाख वैक्सीन आवंटित की गई है. ये वैक्सीन अलग-अलग फेज में मिलेगी. पहले चरण की वैक्सीन अलग-अलग जिलों में भेज दी गई थी. जिसके बाद अब वैक्सीनेशन अभियान रविवार से ही शुरू किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: बड़ी खबर: हरियाणा में रविवार से हर जिले में शुरू होगा 18 प्लस वैक्सीनेशन
इसकी जानकारी खुद हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर दी है. अनिल विज ने ट्वीट किया है कि हरियाणा में 18 वर्ष से अधिक आयु के कोविड टीकाकरण रविवार से सभी जिलों में निर्धारित केंद्रों पर शुरू होगा. बता दें कि पहले ये टीकाकरण 1 मई से शुरू होना था, लेकिन डोज की खेप नहीं मिलने की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. अब इसे सोमवार से शुरू ना करके रविवार से शुरू करने का फैसला लिया गया है.