ETV Bharat / state

भिवानी से सामने आए कोरोना के 15 नए मरीज, एक्टिव केस 375 हुए - भिवानी कोरोना में तेजी

जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. शनिवार को जिले में कोरोना के 77 मरीज ठीक हुए तो वही 15 नए मामले सामने आएं.

Corona case continues to grow in Bhiwani
भिवानी से सामने आए कोरोना के 15 नए मरीज, एक्टिव केस 375 हुए
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 3:41 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के का कहर लगातार जारी है. हाल ही में दो मरीजों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. एक मरीज न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला था और दूसरा मरीज कृष्णा कालोनी निवासी 64 वर्षीय सुभाष चंद था. जिसकी मौत हिसार के एक निजी अस्पताल में हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मृतकों के संपर्क में आए लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं.

सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना के 77 मरीज ठीक हुए तो वही 15 नए मामले सामने आएं. जिनमें से नौ सिवानी मंडी से सामने आए हैं. वही तीन लोहारू से, औक एक मामला गांव मिलकपुर से सामने आए हैं. एक मामला गांव बामला तथा एक बवानीखेड़ा है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

जिले में अब तक कुल 4185 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 3747 ठीक हो चुके कर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वही अब जिले में कोरोना के 375 एक्टिव केस है. शनिवार को जिला से 850 सैंपल लिए गए है. जिनका रिपोर्ट आना बांकी हैं.

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के का कहर लगातार जारी है. हाल ही में दो मरीजों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई. एक मरीज न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला था और दूसरा मरीज कृष्णा कालोनी निवासी 64 वर्षीय सुभाष चंद था. जिसकी मौत हिसार के एक निजी अस्पताल में हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मृतकों के संपर्क में आए लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं.

सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि शनिवार को जिले में कोरोना के 77 मरीज ठीक हुए तो वही 15 नए मामले सामने आएं. जिनमें से नौ सिवानी मंडी से सामने आए हैं. वही तीन लोहारू से, औक एक मामला गांव मिलकपुर से सामने आए हैं. एक मामला गांव बामला तथा एक बवानीखेड़ा है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

जिले में अब तक कुल 4185 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 3747 ठीक हो चुके कर अस्पताल से घर जा चुके हैं. वही अब जिले में कोरोना के 375 एक्टिव केस है. शनिवार को जिला से 850 सैंपल लिए गए है. जिनका रिपोर्ट आना बांकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.