भिवानी: अब भिवानी कोरोना को तेजी से मात दे रहा है. जिले में नए मामले ना के बराबर आ रहे जबकि मरीज तेजी से कोरोना वायरस को मात दे रहे हैं. गुरुवार को भी भिवानी से राहतभरी खबर सामने आई है.
भिवानी में गुरुरवार को कई दिनों बाद एक भी नया मामला सामने आया है. इतना ही नहीं जिले में 13 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं. इसकी पुष्टि भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कोरोना के 13 मामले ठीक हुए.
इसके साथ ही जिले में 2,705 ठीक हो चुके हैं. अब तक जिला में कुल 3016 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. अभी भिवानी में कोरोना के 272 एक्टिव केस है, जिनका इलाज जारी है. गुरुवार को जिला से 750 सैम्पल लिए जा गए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ऑफिस के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश