भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज आयोजित 12वीं कक्षा के गणित का पेपर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब ये वायरल वीडियो दादरी के उपायुक्त श्याम लाल पुनिया के पास पहुंचा तो उन्होंने के विभाग के बीईओ कुलदीप फोगाट को इसकी जांच सौंपी.
जांच में बीईओ कुलदीप फोगाट ने पाया कि ये परीक्षा पत्र वास्तविक है. बीईओ कुलदीप फोगाट ने रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन और बोर्ड को भेज दी है.
ये भी पढे़ं:- सिंधिया को कांग्रेस ने बीजेपी से तोड़ा था अब उनकी घर वापसी हुई है- अनिल विज
बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. 3 मार्च से चल रही हैं. परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली है. बोर्ड की तैयारी के बाद भी नकल रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. लगातार एक के बाद एक परीक्षा केंद्र सील किए जा रहे हैं.