भिवानी: इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड विभाग का लक्ष्य नकल रहित परीक्षा करवाना है. बीते शुक्रवार यानी 24 मार्च को हुई 10वीं की परीक्षाओं के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर तलाशी ली गई. इस दौरान नकल के कुछ मामले सामने आए हैं. जिसको लेकर बोर्ड ने अनुचित साधन के केस दर्ज कर दिए हैं. जिन पर्यवेक्षकों ने परीक्षा ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है. उनके खिलाफ बोर्ड ने सख्त कार्रवाई की है.
शनिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादन ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शनिवार को प्रदेशभर में शांतिपूर्वक तरीके से हुई. इस दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर तलाशी ली गई तो तलाशी में नकल के मामले सामने आए हैं. जिसके चलते अनुचित साधन के केस दर्ज किए गए हैं. परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरते वालों पर भी विभाग ने कार्रवाई की है. जिसमें 5 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त कर दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कार्यभार किए गए सभी पर्यवेक्षकों के विरूद्ध शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अंतर्गत आगे की कार्रवाई करने के लिए भी लिखा जा चुका है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उनकी टीम ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च विद्यालय रोहनात पर अनुचित साधन का 1 केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार की टीम ने जिला हिसार के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां पर परीक्षाएं सही तरीके से चल रही थी.
ये भी पढ़ें: 29 और 31 मार्च को दोबारा आयोजित होगी 10वीं और 12वीं की रद्द हुई परीक्षाएं
उन्होंने जानकारी दी कि संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार की टीम ने महेंद्रगढ़ और नारनौल, रेवाड़ी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रेवाड़ी में नकल का 1 केस सामने आया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर खरखौदा में नियुक्त पर्यवेक्षक कमलदीप, रोहतक में राजबीर सिंह और फतेहाबाद से सुशीला को कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है. वहीं, भिवानी में अनिता और पानीपत में कविता को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्यभार से मुक्त कर दिया है.