ETV Bharat / state

हरियाणा में परीक्षा केंद्र से बोर्ड परीक्षा का एक और पेपर लीक, क्लर्क के कमरे से मिला प्रिंटर और हल किया हुआ पेपर

हरियाणा में 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही है. ऐसे में परीक्षाओं को नकल रहित संचालन के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारी लगातार छापेमारी कर रहे है. जिसके तहत बुधवार को रोहतक के चिड़ी गांव से हिंदी का पेपर आउट होने का मामला (cheating in Rohtak exam center) सामने आया है.

10th class Hindi paper out
10th class Hindi paper out
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:38 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 8:10 PM IST

भिवानी: हरियाणा की परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक के मामले लगातार उजागर (cheating in Rohtak exam center) हो रहे हैं. जिसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन मामलों पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी और निरीक्षण कर रहा है. जिसके चलते बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने रोहतक के चिड़ी गांव में पेपर लीक करने के मामले का (10th class Hindi paper out) खुलासा किया है. दरअसल प्रदेश में बुधवार को 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा का आयोजन हुआ था.

ऐसे में हरियाणा बोर्ड के अधिकारी छापेमारी करने रोहतक के चिड़ी गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पहुंचे. बोर्ड चैयरमेन की फ्लाईंग जब परीक्षा केंद्र पहुंची, तो देखा गया कि क्लर्क रूम में प्रिंटर और फोटो स्टेट की मशीन चालू थी और आज की परीक्षा का पेपर भी उसमें लगा हुआ था. इतना ही नहीं पूरे पेपर को हल करके प्रिंटर के अंदर रखा गया था. जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी और चिड़ी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है.

10th class Hindi paper out
हल किया हुआ पेपर

बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर आज की 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. साथ ही अब आगे की परीक्षा भी रोहतक में होंगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर हिंदी के पेपर के साथ-साथ पिछली परीक्षाओं के कई पेपर भी पाए गए हैं. ऐसे में पूरे मामले की जांच रोहतक एएसपी हमेंद्र मीणा को सौंप दी गई है. मामले की संगीनता को देखते हुए परीक्षा केंद्र का पूरा स्टाफ जांच के घेरे में आ गया है. ऐसे में पूरी जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं एएसपी हमेंद्र मीणा ने बताया कि चैयरमेन की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में अध्यापक और कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार

पहले भी कई पेपर लीक हो चुके हैं: गौरतलब है कि प्रदेश में ये पहला मामला नहीं है, जहां परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हुआ है. इससे पहले भी बोर्ड फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर कई परीक्षा केंद्रों पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. ऐसे में 30 मार्च को भिवानी से हिंदी की परीक्षा का पेपर आउट करने की सूचना मिली थी. जिस पर पेपर के दौरान नकल विरोधी दस्ते ने निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े दो व्यक्तियों से मोबाइल फोन लिए गए थे. जिन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को व्हाट्सएप के माध्यम से लीक (paper leak case in Bhiwani) करके बच्चों को नकल पहुंचाई थी. वहीं दसवीं कक्षा की परीक्षा के पहले ही दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो (paper leak in Charkhi Dadri) गया था. जिसके चलते विभाग की सात टीमें फील्ड में भेजकर अपने स्तर पर जांच करवाई गई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

भिवानी: हरियाणा की परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक के मामले लगातार उजागर (cheating in Rohtak exam center) हो रहे हैं. जिसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन मामलों पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमारी और निरीक्षण कर रहा है. जिसके चलते बुधवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने रोहतक के चिड़ी गांव में पेपर लीक करने के मामले का (10th class Hindi paper out) खुलासा किया है. दरअसल प्रदेश में बुधवार को 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा का आयोजन हुआ था.

ऐसे में हरियाणा बोर्ड के अधिकारी छापेमारी करने रोहतक के चिड़ी गांव स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पहुंचे. बोर्ड चैयरमेन की फ्लाईंग जब परीक्षा केंद्र पहुंची, तो देखा गया कि क्लर्क रूम में प्रिंटर और फोटो स्टेट की मशीन चालू थी और आज की परीक्षा का पेपर भी उसमें लगा हुआ था. इतना ही नहीं पूरे पेपर को हल करके प्रिंटर के अंदर रखा गया था. जिसके बाद बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी और चिड़ी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है.

10th class Hindi paper out
हल किया हुआ पेपर

बोर्ड चैयरमेन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर आज की 10वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा रद्द कर दी गई है. साथ ही अब आगे की परीक्षा भी रोहतक में होंगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर हिंदी के पेपर के साथ-साथ पिछली परीक्षाओं के कई पेपर भी पाए गए हैं. ऐसे में पूरे मामले की जांच रोहतक एएसपी हमेंद्र मीणा को सौंप दी गई है. मामले की संगीनता को देखते हुए परीक्षा केंद्र का पूरा स्टाफ जांच के घेरे में आ गया है. ऐसे में पूरी जांच में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं एएसपी हमेंद्र मीणा ने बताया कि चैयरमेन की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- पेपर लीक मामले में अध्यापक और कोचिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार

पहले भी कई पेपर लीक हो चुके हैं: गौरतलब है कि प्रदेश में ये पहला मामला नहीं है, जहां परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हुआ है. इससे पहले भी बोर्ड फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर कई परीक्षा केंद्रों पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. ऐसे में 30 मार्च को भिवानी से हिंदी की परीक्षा का पेपर आउट करने की सूचना मिली थी. जिस पर पेपर के दौरान नकल विरोधी दस्ते ने निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल के मुख्य गेट पर खड़े दो व्यक्तियों से मोबाइल फोन लिए गए थे. जिन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के हिंदी के पेपर को व्हाट्सएप के माध्यम से लीक (paper leak case in Bhiwani) करके बच्चों को नकल पहुंचाई थी. वहीं दसवीं कक्षा की परीक्षा के पहले ही दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो (paper leak in Charkhi Dadri) गया था. जिसके चलते विभाग की सात टीमें फील्ड में भेजकर अपने स्तर पर जांच करवाई गई थी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 6, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.