भिवानी: जिले में कोरोना का कहर अब दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या ज्यादा मिलने के अलावा कोरोना मरीजों की मौतों का आंकड़ा भी बढता जा रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को जिले में कोरोना से 10 मौतें हुई थी तो बुधवार को भी कोरोना पॉजिटिव 10 और मरीजों की मौत हो गई.
बता दें कि, भिवानी में मंगलवार को 145 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. जिसके बाद भिवानी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1275 हो गई थी. वहीं जिले में अभी तक कुल 9,109 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें- सोनीपत की दिल झकझोर देने वाली तस्वीरें: अस्पताल के बाहर तड़पते बुजुर्ग, श्मशान घाट में लगा शवों का ढेर
इसके अलावा भिवानी में अभी तक कोरोना से 189 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 7,645 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अभी तक 1,36,516 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के इलाज के लिए मनचाही फीस वसूल रहे निजी अस्पताल, जानें सरकार ने कितनी तय की है कीमत