मुलाना: अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने गुरुवार को बराड़ा में राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया. इसमें बिजली विभाग, हेमसा, अध्यापक संघ, पैक्स, नगरपालिका और जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हुए. कर्मचारियों ने पहले नगरपालिका बराड़ा और फिर उपमंडल अधिकारी बराड़ा के कार्यालय पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिर उपमंडल अधिकारी बराड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
सफाईकर्मी और ट्यूबवेल ऑपरेटरों को पांच महीनों से नहीं मिली तनख्वाह
सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इसके अलावा कर्मचारियों ने श्रम विरोधी कानून व बिजली सुधार कानून को वापस लेने की मांग और बराड़ा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों व ट्यूबवेल ऑपरेटरों को पिछले पांच माह से तनख्वाह न मिलने को लेकर रोष प्रदर्शन किया.
बराड़ा के सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि सफाई कर्मचारियों की तनख्वाह को लेकर कई बार पहले भी एसडीएम बराड़ा को ज्ञापन दे चुके हैं. वहीं नगर पालिका बराड़ा द्वारा सफाई कर्मचारियों को मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. उन्होंने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि हमारे सफाई कर्मचारी, जो इस महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात मेहनत कर रहे हैं उनको उनका वेतन समय पर दिलवाया जाए.
ये भी पढ़ें- PTI शिक्षकों के समर्थन में उतरा सर्व कर्मचारी संघ, बहाली की मांग करते हुए किया प्रदर्शन
वहीं एसडीएम बराड़ा गिरीश चावला ने बताया कि सर्व कर्मचारी संघ बराड़ा द्वारा एक ज्ञापन उन्हें सौंपा गया है जिसको शीघ्र ही उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा. वहीं नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों और ट्यूबवेल कर्मचारियों की तनख्वाह न मिलने पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर पालिका के सचिव के साथ मीटिंग की जाएगी और समस्या का समाधान किया जाएगा.