अंबाला: हरियाणा में देरी से शुरू हुए सर्द मौसम के पहले घने कोहरे ने आज अंबाला में दस्तक दे दी है, घने कोहरे की सफेद चादर ने अंबाला में रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे हो या शहर के अंदरूनी इलाके, हर जगह वाहन या तो सड़क के किनारे खड़े मिले या रेंग रेंग कर चलते नजर आए. सीजन का ये पहला कोहरा इस कदर घना था कि वाहन चालकों को हेड लाइट्स और इंडिकेटर की मदद लेकर अपनी मंजिल तक का सफर बड़ी मुश्किल से तय करना पड़ा.
ये नजारा दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे का है जो आज पूरी तरह घने कोहरे की आगोश में लिपटा हुआ नजर आया. इस बार सर्दी कुछ लेट शुरू हुई है, वही सीजन के पहले कोहरे ने ही रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. जिस हाइवे पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आते है वहां आज वाहन रेंगते दिखाई दिए. इतना ही नहीं कुछ वाहन चालक सड़क किनारे वाहन खड़े कर कोहरा छटने का इन्तजार भी करते दिखे. वहीं जो लोग आपने जरुरी कामकाज से घरों से बाहर निकले, उनके लिए भी सफर मुश्किल भरा रहा.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: किसानों और पूर्व सैनिकों ने दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाइवे किया ब्लॉक
लोगों ने बताया कि अब तक मौसम ठीक था, वही आज अचानक मौसम ने करवट ली है और घने कोहरे की वजह से वाहन चलाने में भी खाफी परेशानी आ रही है. वाहन चालकों का कहना है कि वो हेडलाइट्स और इंडिकेटर्स का सहारा लेकर बेहद कम रफ्तार से वाहन चला रहे हैं.