अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को धर्मान्तरण विरोधी कानून का प्रारूप शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लव जिहाद के खिलाफ कानून जल्द लागू किया जा सके.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं, वो चीन के प्रवक्ता हैं- अनिल विज
अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लव जिहाद के खिलाफ हम सख्त कानून बनाने जा रहे हैं और उसका सारा प्रारूप हमने तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसी को किसी प्रकार का प्रलोभन देकर, शादी का झांसा देकर या फिर डरा धमका कर किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवा सकता. विज ने इस कानून को समय की मांग बताते हुए कहा कि ये बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें: फर्जी एनकांउटर मामले पर विज का बयान, बोले- जांच के बाद आएगी सच्चाई सामने
वहीं हरियाणा में पिछले दिनों सोनीपत, पानीपत और फरीदाबाद में जहरीली शराब पीने से 47 लोगों की जान चली गई थी, जिसकी जांच के लिए प्रदेश में SIT का गठन किया गया था जिसको लेकर अनिल विज से सवाल किया गया तो विज ने कहा कि SIT की रिपोर्ट पर अध्ययन जारी है. SIT ने जो रिकमंडेशन की होंगी उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.