अंबाला: राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव और मीडियाकर्मी की कथित वायरल ऑडियो के वायरल होने का मामला तूल पकड़ गया है. ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी का तबादला कर दिया गया. इस ऑडियो में राज्यमंत्री सरेआम एसपी पर भ्रष्ट होने और नालायक होने का आरोप लगा रहे थे.
इसके बाद अब एसपी सुलोचना गजराज ने मामला दर्ज करवा दिया है. मामला हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज तक पहुंच गया है. इस पर विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी जांच हम स्टेट क्राइम ब्रांच से करवाएंगे.
रात में दर्ज करवाया गया मामला
एसपी सुलोचना गजराज ने रात 11 बजे 55 मिनट पर शहर थाना में मुकदमा नंबर 499 दर्ज करवाया है. जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने शिकायत में कहा है कि 29 अगस्त को पुलिस पीआरओ को सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुई. इसमें बोल रहा एक शख्स खुद को हरियाणा सरकार का मंत्री बता रहा है, वो पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन और शिकायतकर्ता को भ्रष्ट बता रहा है. इस तरह की बयानबाजी कतई गैरजिम्मेदाराना है, इस तरह की हरकत निजी दुश्मनी की वजह से दी गई है. पुलिस ने इस शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
ये कहा था राज्यमंत्री ने ऑडियो में
ऑडियो में एक पत्रकार और राज्यमंत्री के बीच संवाद हो रहा है, जिसमें पत्रकार ने बिगड़ी कानून व्यवस्था पर उनसे सवाल किया तो मंत्री ने अपना दर्द बयां कर दिया. उन्होंने कहा कि कोई सुनता नहीं, कोई बात नहीं करता, मैं मंत्री होते हुए ये कह रहा हूं. मैं खुद दुखी हूं, रो-रोकर मर लिए लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. मंत्री ने कहा कि इसका समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, यहां की एसपी भ्रष्ट है. गुंडों से मिली हुई है. सारा काम एसपी करवा रही है. ये एसपी बिल्कुल नालायक है और बदमाशों से मिली हुई है. कमिशन इकट्ठा करने के अलावा कोई काम नहीं है.
ये भी पढ़ें- करनाल में टीचर्स द्वारा नशेड़ी ढूंढने का आदेश लिया गया वापस
ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी का ट्रांसफर
मंत्री के कथित ऑडियो बयान के कुछ घंटों बाद ही प्रदेश के गृह विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन की ओर से एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ जिसमें महेंद्रगढ़ की एसपी सुलोचना गजराज का तबादला कर दिया गया तथा जिले में पुलिस की कमान 2015 बैच के चंद्रमोहन को सौंप दी गई. वहीं इस कथित ऑडियो के वायरल होते ही विपक्षी दलों ने प्रदेश सरकार पर हमला बोल दिया है. अभय चौटाला ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.