ETV Bharat / state

KKR टीम का हिस्सा बने अंबाला के वैभव अरोड़ा, परिवार में खुशी का माहौल - ambala vaibhav kkr

अंबाला का वैभव अरोड़ा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल-2021 में खेलेगा. वैभव को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा है. वैभव की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Vaibhav Arora
Vaibhav Arora
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 8:45 PM IST

अंबाला: अंबाला में जन्मा, पला और बड़ा हुआ वैभव अरोड़ा अब आईपीएल के 'महासंग्राम' में अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अंबाला के वैभव अरोड़ा का सिलेक्शन आईपीएल-2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हुआ है. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है.

KKR टीम का हिस्सा बने अंबाला के वैभव अरोड़ा, परिवार में खुशी का माहौल

परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वैभव की सिलेक्शन के लिए बधाई दे रहे हैं और परिवार की खुशी आंसुओं के जरिए झलक भी रही है. क्रिकेट के महाकुंभ में चुने जाने की खबर जैसे ही वैभव के परिवार को मिली तो पूरे परिवार और अंबाला का सिर गर्व से ऊंचा हो गया.

ये भी पढे़ं- रेवाड़ी-नारनौल ट्रैक पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, 90 में से 50 कंटेनर पलटे

बता दें, वैभव मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखता है और आज भी वैभव के परिवार का गुजारा भैंसों से होने वाली कमाई पर चलता है. बातचीत करते हुए वैभव के पिता ने बताया कि वैभव बचपन से ही खेलों में आगे था और वैभव ने शुरुआत में स्केटिंग में अपना जोहर दिखाया, लेकिन समय के साथ-साथ उसने क्रिकेट को अपने भविष्य के रूप में देखा और फिर चंडीगढ़ में क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण शुरू किया. जिसके बाद वैभव ने हिमाचल प्रदेश की टीम से रणजी ट्रॉफी खेली.

वैभव का पालन पोषण करने वाली उसकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं है. वैभव की मां की मानें तो आज परिवार का हर शख्श खुश है और अब परिवार वैभव को भारतीय क्रिकेट टीम में देखना चाहता है. वैभव की मां कहती हैं कि कई कठिनाइयों में वैभव का पाल पोषण हुआ है और आज बेटा इस मुकाम पर है तो पूरा परिवार बेहद खुश है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी पहचान पत्र पर मिलेगी बस किराए में 50 फीसदी छूट

अंबाला: अंबाला में जन्मा, पला और बड़ा हुआ वैभव अरोड़ा अब आईपीएल के 'महासंग्राम' में अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेरता हुआ नजर आएगा. दरअसल, अंबाला के वैभव अरोड़ा का सिलेक्शन आईपीएल-2021 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में हुआ है. जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है.

KKR टीम का हिस्सा बने अंबाला के वैभव अरोड़ा, परिवार में खुशी का माहौल

परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर वैभव की सिलेक्शन के लिए बधाई दे रहे हैं और परिवार की खुशी आंसुओं के जरिए झलक भी रही है. क्रिकेट के महाकुंभ में चुने जाने की खबर जैसे ही वैभव के परिवार को मिली तो पूरे परिवार और अंबाला का सिर गर्व से ऊंचा हो गया.

ये भी पढे़ं- रेवाड़ी-नारनौल ट्रैक पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, 90 में से 50 कंटेनर पलटे

बता दें, वैभव मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखता है और आज भी वैभव के परिवार का गुजारा भैंसों से होने वाली कमाई पर चलता है. बातचीत करते हुए वैभव के पिता ने बताया कि वैभव बचपन से ही खेलों में आगे था और वैभव ने शुरुआत में स्केटिंग में अपना जोहर दिखाया, लेकिन समय के साथ-साथ उसने क्रिकेट को अपने भविष्य के रूप में देखा और फिर चंडीगढ़ में क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण शुरू किया. जिसके बाद वैभव ने हिमाचल प्रदेश की टीम से रणजी ट्रॉफी खेली.

वैभव का पालन पोषण करने वाली उसकी मां की खुशी का ठिकाना नहीं है. वैभव की मां की मानें तो आज परिवार का हर शख्श खुश है और अब परिवार वैभव को भारतीय क्रिकेट टीम में देखना चाहता है. वैभव की मां कहती हैं कि कई कठिनाइयों में वैभव का पाल पोषण हुआ है और आज बेटा इस मुकाम पर है तो पूरा परिवार बेहद खुश है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी पहचान पत्र पर मिलेगी बस किराए में 50 फीसदी छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.