ETV Bharat / state

अंबाला शंभू टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की गुंडागर्दी, पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट - पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर से मारपीट

Toll Employees Hooliganism In Ambala: अंबाला के शंभू टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. खबर है कि यहां टोल कर्मचारियों ने पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट की. मारपीट की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Toll Employees Hooliganism In Ambala
Toll Employees Hooliganism In Ambala
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 20, 2023, 2:34 PM IST

अंबाला शंभू टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की गुंडागर्दी, पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट

अंबाला: हरियाणा में एक बार फिर से टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी देखने को मिली. बुधवार को अंबाला के शंभू टोल प्लाजा पर अचानक हंगामा हो गया. जिसके बाद लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालकर जाम खुलवाया. खबर है कि शंभू टोल प्लाजा पर पंजाब रोडवेज की बस के आगे 2 गाड़ियां थी और टोल काटने में परेशानी आ रही थी.

इसलिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर टोल कर्मचारी के पास आ गए. जिसके बाद वहां टोल कर्मचारियों और पंजाब रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई. जिसमें बस कंडक्टर और ड्राइवर को चोटें आई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

मारपीट की ये पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में पंजाब रोडवेज बस के आगे दो गाड़ियां खड़ी दिखाई दे रही हैं, लेकिन उनका टोल नहीं कट रहा. इसके बाद पंजाब रोडवेज बस से ड्राइवर और कंडक्टर उतरकर आते हैं. जिसके बाद टोल कर्मचारियों और बस स्टाफ के बीच मारपीट होती है. पंजाब रोडवेज के कंडक्टर ने बताया कि दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास वो टोल प्लाजा पर खड़े थे

उन्होंने बताया उनकी बस के आगे दो गाड़ियां खड़ी थी जिनका टोल काटने में काफी समय लग रहा था. जिसपर उन्होंने कार चालक और टोल कर्मियों से बात की. इस बीच उनका विवाद हो गया. पंजाब रोडवेज के ड्राइव ने टोल कर्मियों पर आरोप लगाया कि टोल कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. उनपर रॉड से हमला किया. जिससे उनके दांत टूट गए. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी है.

मौके पर पहुंचे एसएचओ धर्मवीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शंभू टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और वाहन चालकों का झगड़ा हो गया और दोनों में जम कर मारपीट हुई है. जिसके बाद वाहन चालकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. दोनों पक्षों की जो शिकायत होगी. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज बस में यात्री का बैग चोरी, ढाई लाख के गहने और कीमती सामान ले उड़ा चोर, सीसीटीवी कैद वारदात

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, मकान मालिक का झुलसा

अंबाला शंभू टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की गुंडागर्दी, पंजाब रोडवेज बस ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट

अंबाला: हरियाणा में एक बार फिर से टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी देखने को मिली. बुधवार को अंबाला के शंभू टोल प्लाजा पर अचानक हंगामा हो गया. जिसके बाद लोगों ने हाईवे जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालकर जाम खुलवाया. खबर है कि शंभू टोल प्लाजा पर पंजाब रोडवेज की बस के आगे 2 गाड़ियां थी और टोल काटने में परेशानी आ रही थी.

इसलिए बस के ड्राइवर और कंडक्टर टोल कर्मचारी के पास आ गए. जिसके बाद वहां टोल कर्मचारियों और पंजाब रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई. जिसमें बस कंडक्टर और ड्राइवर को चोटें आई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

मारपीट की ये पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में पंजाब रोडवेज बस के आगे दो गाड़ियां खड़ी दिखाई दे रही हैं, लेकिन उनका टोल नहीं कट रहा. इसके बाद पंजाब रोडवेज बस से ड्राइवर और कंडक्टर उतरकर आते हैं. जिसके बाद टोल कर्मचारियों और बस स्टाफ के बीच मारपीट होती है. पंजाब रोडवेज के कंडक्टर ने बताया कि दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास वो टोल प्लाजा पर खड़े थे

उन्होंने बताया उनकी बस के आगे दो गाड़ियां खड़ी थी जिनका टोल काटने में काफी समय लग रहा था. जिसपर उन्होंने कार चालक और टोल कर्मियों से बात की. इस बीच उनका विवाद हो गया. पंजाब रोडवेज के ड्राइव ने टोल कर्मियों पर आरोप लगाया कि टोल कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की. उनपर रॉड से हमला किया. जिससे उनके दांत टूट गए. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ में जुटी है.

मौके पर पहुंचे एसएचओ धर्मवीर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शंभू टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों और वाहन चालकों का झगड़ा हो गया और दोनों में जम कर मारपीट हुई है. जिसके बाद वाहन चालकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया. दोनों पक्षों की जो शिकायत होगी. उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज बस में यात्री का बैग चोरी, ढाई लाख के गहने और कीमती सामान ले उड़ा चोर, सीसीटीवी कैद वारदात

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, मकान मालिक का झुलसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.