अंबाला: जिले में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. इन तीन संक्रमित मरीजों में से एक 9 साल की बच्ची भी है. सभी मरीजों को एमएम अस्पताल मुलाना में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है.
पहला मामला
बराड़ा की हनुमान कॉलोनी का है. जहां एक 9 साल की बच्ची का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके के कई घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं कई घरों के बाहर स्वास्थ्य विभाग ने पोस्टर लगा दिए हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और बराड़ा पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है.
बता दें कि, लड़की का परिवार दो-तीन दिन पहले ही दिल्ली से बराड़ा लौटा था. जिसमें लड़की के माता पिता भी शामिल थे. वापस अंबाला लौटने के बाद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें लड़की कोरोना पॉजिटिव निकली. वहीं उसके माता की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
दूसरा मामला
गांव टपरियों का है. जहां आंध्र प्रदेश से लौटे 28 वर्षीय युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि युवक 26 मई को आंध्र प्रदेश से अपने गांव में लौटा था. युवक आंध्र प्रदेश में कम्पाईन चलाने का काम करता था. स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना 31 मई को मिली. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने तुंरत कार्रवाई करते हुए युवक का कोरोना टेस्ट लिया और उसे होम क्वारंटाइन कर दिया.
शुक्रवार सुबह युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को एमएम अस्पताल मुलाना की कोविड-19 युनिट में उपचार के लिए दाखिल कराया. जिसके बाद सीएचसी शहजादपुर की टीम ने गांव में जाकर कंटेनमेंट जोन बनाए. संक्रमित युवक के संपर्क में आए उसके माता-पिता, पत्नी व बच्चे सहित अन्य के कोरोना टेस्ट किए जा रहे है.
युवक ने घर आने पर किया था भंडारा
गांव टपरियों के युवक ने आंध्र प्रदेश से लौटने पर स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं दी. बताया जा रहा है कि टपरियां गांव से 6 युवक 26 मई को आंध्र प्रदेश से वापस लौटे हैं. जिन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अपनी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी देने के बजाय नियमों की अवहेलना करते हुए गांव में भंडारा दे डाला. जिसमें भारी संख्या में गांव के लोगों ने भोजन ग्रहण किया. आंध्र प्रदेश से लौटे युवकों द्वारा भंडारा आयोजन की जानकारी जब ग्राम सरपंच को मिली तो सरपंच ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया और सभी 6 युवकों के कोरोना टेस्ट कराए. जब से आंध्र प्रदेश से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, तब से गांव के लोग सहमें सहमें है. विशेषकर वो लोग जिन्होंने भंडारे में भोजन ग्रहण किया था.
कोरोना का तीसरा मामला
गांव जहांगीरपुर में सामने आया है. मुलाना सीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांव जहांगीरपुर गांव में एक 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है. यह सीएचसी मुलाना के अंतर्गत आने वाले किसी गांव का पहला कोरोना संक्रमित मामला है. युवक का 3 जून को कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसकी रिपोर्ट 5 जून को पॉजिटिव पाई गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार युवक तेलंगाना से आया था. वहां पर युवक कम्पाईन चलाने का काम करता था. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को एमएम अस्पताल मुलाना की कोविड 19 युनिट में उपचार हेतु दाखिल कराया. संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले उसके परिवार के करीब 12 लोगों के कोरोना टेस्ट सैंपल लिए गए है.
गौरतलब है कि अब अंबाला जिले में कोरोना के कुल 76 मामले हो चुके हैं. जिसमें से 43 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब अंबाला जिले में 31एक्टिव केस हैं. दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.