अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो गया है. प्रदेश के 1169 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है. जिसकी सुरक्षा चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं. अंबाला छावनी में एसडी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. जिसमें तीन लेयर की सुरक्षा तैयार की गई है.
थ्री लेयर सिक्योरिटी अंबाला
वोटिंग से लेकर काउंटिग तक तीन लेयर की सुरक्षा तैयार की गई है. पहली लेयर में पैरामिलिट्री फोर्स, दूसरी लेयर में पीएसी के जवान और तीसरी लेयर में राज्य पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए तीनों लेयर में जवान तैनात रहेंगे. जिनकी ड्यूटी समय के हिसाब से लगाई गई हैं.
इस दौरान सुरक्षा के लेकर हरियाणा पुलिस के डीएसपी से बात की. डीसीपी राम कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को ऑब्जर्वर की निगरानी में सील करके उन्हें यहां खास तौर से बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है. जिसकी सुरक्षा सख्त है. ईवीएम मशीनों के लिए 3 लेयर सुरक्षा का जिम्मा परामिलिट्री फोर्स, सीआरपी और हरियाणा पुलिस के जवानों के हवाले है. यहां 27 जवान हर समय तैयार रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-थ्री लेयर सुरक्षा में ईवीएम, 24 अक्टूबर को खुलेगा उम्मीदवारों की किस्मत का पिटारा
ईवीएम में गड़बड़ी की खबरों को लेकर कई बार विपक्षी पार्टियां आरोप लगाती रही हैं. हालांकि सरकार और प्रशासन ईवीएम में किसी भी गड़बड़ी को अब तक नकारती आई हैं. गौरतलब है कि सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान संपन्न हुआ. नजीजों का ऐलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.