अंबाला: गुरुग्राम में पुलिस पर पथराव किए जाने को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि जो दिन-रात अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रहा है. उसके साथ इस तरह का बर्ताव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं दिल्ली बॉर्डर को लेकर किए सवाल का जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार दिल्ली बॉर्डर पर मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (एमएचए) के दिए दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है.
प्रवासी मजदूरों के लगातार हो रहे पलायन को लेकर अनिल विज ने कहा कि लॉकडाउन 4 में जो नई गाइडलाइन आई है. उसके मुताबिक जिस भी प्रदेश में मजदूरों को जाना है. उस प्रदेश की सहमति की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम रेल मंत्री से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से रेलगाड़ियां उपलब्ध कराने की मांग की गई है. जिससे यहा से मजदूरों को उनके प्रदेश भेजा जा सके.
इसे भी पढ़ें:गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर हंगामा, प्रवासी मजदूरों ने पुलिस पर किया पथराव