अंबाला: शहीद भगत सिंह की 113 वीं जयंती के मौके अंबाला शहर में भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं का अनावरण विधायक असीम गोयल व भगत सिंह के पड़पोते यादविंदर ने किया. इस मौके विधायक असीम गोयल ने कहा यह सेल्फी पॉइंट युवाओ के लिए प्रेरणा बनेगा.
शहीद भगत सिंह की 113 वीं जयंती के मौके अंबाला शहर में भगत सिंह के पड़पोते यादविंदर पहुंचे और विधायक असीम गोयल के साथ शहीद भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं का अनावरण किया. इस दौरान विधायक असीम गोयल व यादविंदर ने शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. विधायक असीम गोयल ने कहा यह सेल्फी पॉइंट युवाओ के लिए प्रेरणा रहेगा. युवा इन शहीदों की तरह बनने की प्रेरणा लेंगे.
इस दौरान शहीद भगत सिंह के पड़पोते यादविंदर ने मीडिया से बात करते हुए कहा ये तीनों शहीद यूथ के लिए रोल मॉडल होने चाहिए. जबकि आज का यूथ बॉलीवुड का आइडल मानता है और आज बॉलीवुड के सच्चाई सबके सामने है.
ये भी पढ़ें: पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाने पर रोक की मांग, HC ने मांगा जवाब