अंबाला: रेल प्रशासन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में भाग लेने वालों के लिए अंबाला रेलवे मंडल में 26 ट्रेनें चलाने जा रहा है. यूपीएससी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा के मद्देनजर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा परीक्षा स्पेशल ट्रेने चलाई जाएंगी. जिसको लेकर बाकायदा अंबाला रेलवे मंडल द्वारा चलाई जा रही ट्रेनों की सूची जारी की गई है. परीक्षा 6 सितंबर को होनी है.
रेलवे मंडल ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि परीक्षार्थियों को कोरोना काल में सुविधा देने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा. सभी ट्रेनों में जनरल बोगी होंगी. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को जनरल टिकट लेकर सफर करना पड़ेगा. रेलवे की ओर से ये व्यवस्था परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के डर से किताबें नहीं खरीद रहे लोग, पब्लिकेशन इंडस्ट्री पर आर्थिक संकट
दरअसल, इस बार कोरोना महामारी की वजह से आवागमन संबंधी साधनों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में परीक्षार्थियों को समय से सेंटर तक पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की रणनीति तैयार की है.
गौरतलब है कि यूपीएससी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन मोड में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी (एनडीए) की सेना, नौसेना और वायु सेना के विंग में प्रवेश के लिए हर साल दो बार एनडीए परीक्षा आयोजित की जाती है.
हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण, इस वर्ष दोनों परीक्षा यूपीएससी एनडीए 6 सितंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा 6 सितंबर 2020 को देश भर में 4,000 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी.