अंबाला: बीजेपी विधायक असीम गोयल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें असीम गोयल कुछ लोगों को साथ भारत को हिन्दू राष्ट्र (hindu rashtra issue) बनाने की कसम खाते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर सिख समाज ने एतराज जताया. उन्होंने विधायक के खिलाफ बैठक कर मामला दर्ज करने की मांग रखी और कहा यदि कार्रवाई नहीं होती तो सिख समाज बड़ी संख्या में इकट्ठा होगा.
अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल 29 अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान हिन्दू राष्ट्र बनाने की कसम खाते दिखे थे. जिसको लेकर सिख समाज ने एतराज जताया. सिख समाज ने शहर के मन्जी साहिब गुरुद्वारा में बैठक की और फैसला लिया कि विधायक असीम गोयल के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए. SGPC सदस्य हरपाल सिंह पाली ने कहा विधायक का ये बयान उचित नहीं है. ये भारत को तोड़ने वाला बयान है. हिन्दू राष्ट्र की मांग करना देशद्रोह है.
सिख समुदाय ने कहा कि अगर विधायक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बड़ी संख्या में सिख समाज इकट्ठा होकर विरोध जताएगा. वहीं इस मामले पर डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक असीम गोयल का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की शपथ ले रहे हैं. उसी वीडियो को लेकर सिख समुदाय ने बैठक कर असीम गोयल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इनकी शिकायत को लेकर हम उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP