ETV Bharat / state

कोरोना को देखते हुए बड़ा फैसला, अंबाला में वरिष्ठ वकीलों को सुनवाई के लिए कोर्ट आने से मिली छूट - ambala old age lawyers court hearing

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख अंबाला बार एसोसिएशन ने बुजुर्ग वकीलों के लिए अहम फैसला लिया है. अब 60 साल के ऊपर के वकीलों को केस की सुनवाई के लिए कोर्ट में आने से छूट रहेगी. इस फैसले को माननीय सेशन जज द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

ambala district court
ambala district court
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:03 PM IST

अंबाला: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से पहले की तरह ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने लगे हैं. महाराष्ट्र और पंजाब के कुछ इलाकों में लॉकडाउन भी लगाया गया है, तो वहीं कुछ राज्य कोरोना नियमों को लेकर जनता पर सख्ताई से कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

इसी बीच हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर दिखने लगा है. अंबाला जिला बार एसोसिएशन ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब 60 साल से ज्यादा उम्र वाले वकीलों को अपने केसों की सुनवाई पर आने से छूट मिलेगी ओर उनको घर बैठे ही केस में अगली तारीख दे दी जाएगी. इसके अलावा, गंभीर बीमारी से ग्रस्त वकीलों को भी केस की सुनवाई में आने से छूट रहेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में इस वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले ! नए स्ट्रेन का भी खतरा बढ़ा

अंबाला बार एसोसिएशन के उपप्रधान ने बताया कि हाल में ही बार एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की मीटिंग हुई थी. जिसमें ये प्रस्ताव पास किया गया कि 60 साल से ऊपर और गंभीर मरीज वाले वकीलों को सुनवाई पर आने से छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि कोर्ट में भीड़ होने के चलते उन्हें कोरोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है.

उन्होंने कहा कि बार की तरफ से इस प्रस्ताव को माननीय सेशन जज के पास भेजा गया. जज ने प्रस्ताव को पास करते हुए इसकी एक-एक कॉपी सभी जजों के पास भेज दी है. उपप्रधान ने कहा कि कोर्ट इस फैसले में वकीलों का पूरा सहयोग कर रहा है. फास्ट ट्रैक्ट ओर इमरजेंसी केसों में कोरोनो सावधानियों के साथ वकील सुनवाई में हिस्सा ले सकेंगे.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में बेकाबू होते जा रहे कोरोना के हालात, लोग भूले मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग

अंबाला: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से पहले की तरह ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने लगे हैं. महाराष्ट्र और पंजाब के कुछ इलाकों में लॉकडाउन भी लगाया गया है, तो वहीं कुछ राज्य कोरोना नियमों को लेकर जनता पर सख्ताई से कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

इसी बीच हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर दिखने लगा है. अंबाला जिला बार एसोसिएशन ने कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए अहम फैसला लिया है. इस फैसले के तहत अब 60 साल से ज्यादा उम्र वाले वकीलों को अपने केसों की सुनवाई पर आने से छूट मिलेगी ओर उनको घर बैठे ही केस में अगली तारीख दे दी जाएगी. इसके अलावा, गंभीर बीमारी से ग्रस्त वकीलों को भी केस की सुनवाई में आने से छूट रहेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ में इस वजह से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले ! नए स्ट्रेन का भी खतरा बढ़ा

अंबाला बार एसोसिएशन के उपप्रधान ने बताया कि हाल में ही बार एग्जीक्यूटिव मेंबर्स की मीटिंग हुई थी. जिसमें ये प्रस्ताव पास किया गया कि 60 साल से ऊपर और गंभीर मरीज वाले वकीलों को सुनवाई पर आने से छूट मिलनी चाहिए, क्योंकि कोर्ट में भीड़ होने के चलते उन्हें कोरोना संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है.

उन्होंने कहा कि बार की तरफ से इस प्रस्ताव को माननीय सेशन जज के पास भेजा गया. जज ने प्रस्ताव को पास करते हुए इसकी एक-एक कॉपी सभी जजों के पास भेज दी है. उपप्रधान ने कहा कि कोर्ट इस फैसले में वकीलों का पूरा सहयोग कर रहा है. फास्ट ट्रैक्ट ओर इमरजेंसी केसों में कोरोनो सावधानियों के साथ वकील सुनवाई में हिस्सा ले सकेंगे.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में बेकाबू होते जा रहे कोरोना के हालात, लोग भूले मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.