ETV Bharat / state

अंबाला: भोले के भक्तों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हर तरफ पुलिस का पहरा

अंबाला-हरिद्वार रोड पर पिछले एक सप्ताह से लगातार कांवड़ यात्री दिखाई दे रहे हैं. इसी संबंध में अंबाला पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हर शिविर की जांच करनी शुरू कर दी है. कांवड़ियों के लिए पुलिस ने चिकित्सक सेवा भी उपलब्ध करवाई है.

कांवड़ियों की सुरक्षा में लगी पुलिस
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:41 PM IST

अंबाला: सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्री भोले के जयकारे लगाते नंगे पांव यात्रा पर निकल चुके हैं. कुछ कांवड़िये दोपहिया और कुछ बड़ी-बड़ी कांवड़ लेकर चार पहिया वाहनों पर भोले के गीतों पर नाचते गाते अपने शहर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले सैकड़ों कांवड़ियों की सुरक्षा में पुलिस भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

महेश नगर स्थित थाने के एसएचओ अजैब सिंह खुद पुलिस बल के साथ सड़क मार्ग और कांवड़ शिविरों की जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस ने जिले की सीमा से लेकर पंजाब की सीमा तक जगह-जगह पुलिस बल, होम गार्ड के जवानों के साथ पीसीआर की तैनाती भी की हुई है. पुलिस इंस्पेक्टर अजैब सिंह की मानें तो 20 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही उन्होंने अपने इलाके में कावड़ियों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के उचित प्रबंध किये हुए हैं.

कावड़ियों को भी सड़क के एक तरफ चलने के साथ कोई वाहन से दुर्घटना से बचने के लिए पीसीआर सड़क पर गश्त करती है. उनका कहना है कि 100 किलोमीटर से यात्रा करके आने वाले इन भोले भक्तों के खानपान से लेकर विश्राम की व्यवस्था कर शिवरों को भी जांचा जाता है.

अंबाला: सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्री भोले के जयकारे लगाते नंगे पांव यात्रा पर निकल चुके हैं. कुछ कांवड़िये दोपहिया और कुछ बड़ी-बड़ी कांवड़ लेकर चार पहिया वाहनों पर भोले के गीतों पर नाचते गाते अपने शहर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं. हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले सैकड़ों कांवड़ियों की सुरक्षा में पुलिस भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

महेश नगर स्थित थाने के एसएचओ अजैब सिंह खुद पुलिस बल के साथ सड़क मार्ग और कांवड़ शिविरों की जांच में जुटे हुए हैं. पुलिस ने जिले की सीमा से लेकर पंजाब की सीमा तक जगह-जगह पुलिस बल, होम गार्ड के जवानों के साथ पीसीआर की तैनाती भी की हुई है. पुलिस इंस्पेक्टर अजैब सिंह की मानें तो 20 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही उन्होंने अपने इलाके में कावड़ियों की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के उचित प्रबंध किये हुए हैं.

कावड़ियों को भी सड़क के एक तरफ चलने के साथ कोई वाहन से दुर्घटना से बचने के लिए पीसीआर सड़क पर गश्त करती है. उनका कहना है कि 100 किलोमीटर से यात्रा करके आने वाले इन भोले भक्तों के खानपान से लेकर विश्राम की व्यवस्था कर शिवरों को भी जांचा जाता है.

Intro: -कावड़ यात्रा शुरू हुए हुआ एक सप्ताह का समयहो गया है अंबाला पुलिस ने कावड़ियों की सुरक्षा की चाक चौबंद की हुई है ! सड़कों में ट्रेफिक व्यवस्था और कावड़ियों की सुरक्षा में लगाए पीसीआर के साथ उचित पुलिस बल ! शिव भक्तों ने लगाए कावड़ियों की सेवा में शिविर, शिविरों में खानपान से लेकर आराम फरमाने के लिए भीषण गर्मी में की गई कूलर की व्यवस्था ! कई कावड़ शिविरों में यात्रा के दौरान जख्मी होने वालों के लिए की गई दवाई की व्यवस्था !Body:-जिधर देखो बम बम भोले के जयकारे लगाते अंबाला-हरिद्वार रोड पर कावड़ कंधे पर उठाये नंगे पाँव यात्रा कर रहे भोले दिखाई पड़ रहे हैं ! कुछ कावड़िये (भोले) दोपहिया और कुछ बड़ी बड़ी कावड़ लेकर चौपहिया वाहनों पर भोले के गीतों पर नाचते गाते अपने शहर की और प्रस्थान कर रहे हैं ! हरिद्वार के गंगाजल लेकर आने वाले सैकड़ों भोले की सुरक्षा में पुलिस भी कोई कोर कसार नहीं छोड़ना चाहती है ! महेश नगर स्थित थाना के एसएचओ अजैब सिंह स्वयं पुलिस दल बल के साथ सड़क मार्ग और कावड़ शिवरों की जाँच में जुटे दिखाई दिए ! पुलिस ने जिला की सीमा से लेकर पंजाब की सीमा तक जगह जगह पुलिस बल, होम गार्ड के जवानों के साथ पीसीआर की तैनाती भी की हुई है ! पुलिस इंस्पेक्टर अजैब सिंह की माने तो 20 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही उन्होंने अपने इलाके में कावड़ियों की सुरक्षा और ट्रेफिक व्यवस्था के उचित प्रबंध किये हुए हैं ! कावड़ियों को भी सड़क के एक तरफ चलने के साथ कोई वाहन से दुर्घटना से बचने के लिए पीसीआर सड़क पर गश्त करती हैं ! उनका कहना है कि 100 किलोमीटर से यात्रा करके आने वाले इन भोले भक्तों के खानपान से लेकर विश्राम की व्यवस्था कर रहे शिवरों को भी जांचा जाता है ! उनका कहना है कि अलग अलग ड्यूटी के दौरान पुलिस बल व होम गार्ड जवान दिन रात कावड़ियों की सुरक्षा में तैनात हैं ! वाहन चालकों को भी धीमी गति से एक तरफ चलने की हिदायत दी गई है !

बाईट --इंस्पेक्टर अजैब सिंह--थाना प्रभारी महेश नगर !

वीओ-- भोले की भक्ति में मद मस्त भोले के भक्त कावड़िये गीतों की धुनों पर थिरकते हुए अपने सारी थकावट को भुला कर कावड़ में गंगाजल लेकर शिवरों में पहुंचते हैं ! पंजाब, हिमाचल और हरियाणा के विभिन्न इलाकों से हरिद्वार गंगाजल लेकर आने वाले कावड़ियों के लिए अंबाला में करीबन 20 सेवा शिवर लगाए गए हैं, जहाँ इन्हे नहाने, खाने, गर्मी से बचाव के लिए आराम फरमाने के लिए कूलर की व्यवस्था भी की गई है ! आराम फरमाने के बाद भोले की भक्ति के गानों की धुनों पर थिरक रहे यह कावड़िये सब कुछ भुला कर मद मस्त नाचने में लगे हैं ! इनका कहना है कि प्रशासन की तरफ से पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई गई है उससे वे संतुष्ट हैं वहीँ कावड़ शिविर के पास भी होम गार्ड और पुलिस बल के जवान ड्यूटी बजा रहे हैं ! शिव भक्तों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए शिविरों में डाक्टर व दवाई की व्यवस्था उन्हें चकित जरूर करती है ! उनका कहना है कि वे 30 जुलाई को अपने शहर में जाकर शिवालयों में भगवन शिव का जलाभिषेक करेंगे !

बाईट--कपिल--कवाडिया !
बाईट--प्रिंस--कवाडियाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.