अंबाला: देशभर में कई जगहों पर पुलिस कर्मी भी ड्यूटी के दौरान कोरोना से संक्रमित पाए गए. जिसके बाद पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए अंबाला में मेरा आसमान एनजीओ ने संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यलय में सैनिटाइजेशन टनल व्यवस्था करवाई. ताकि पुलिस कर्मी ड्यूटी पर निकलते वक्त और ड्यूटी से वापस आते वक्त अपने आप को सेनिटाइज कर सकें.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने कहा उनके दफ्तर में काफी आवागमन रहता है, तो कार्यालय में इस टनल की काफी जरूरत थी. वो चाहते हैं कि उनके अन्य दफ्तरों में भी टनल लगाए जाएं. उन्होंने बताया कि वो अपने अन्य दफ्तरों में टनल लगवाएंगे.
वहीं विधायक असीम गोयल ने कहा कि कोरोना वारियर्स हमारे देश की सुरक्षा कर रहे हैं, तो हमें उनकी सुरक्षा का ख्याल रखना होगा. उन्होंने बताया इस तरह की टनल नगर निगम, अस्पताल और मंडियों में भी लगाई जाएंगी.
उन्होंने बताया कि इस सैनिटाइजेशन टनल को भाजपा कार्यकर्ताओं ने ही तैयार किया है. उन्होंने बताया इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे बाल और कपड़े सैनिटाइज होते हैं, क्योंकि हाथ तो बार-बार सैनिटाइज हर कोई कर रहा है लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नही जाता. विधायक ने कहा कि वे चाहते हैं कोरोना योद्धा सुरक्षित रहें.
ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर