अंबाला: पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई टीचरों का गुस्सा सांतवें आसमान पर चला गया है. प्रदेश भर में पीटीआई टीचरों ने अपनी गिरफ्तारी दी है. अंबाला में भी पीटीआई टीचरों ने जेल भरो आंदोलन चलाया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी सामूहिक गिरफ्तारी दी.
इस दौरान जब बर्खास्त पीटीआई टीचर और अन्य एसोसिएशन के कर्मचारी जिला उपायुक्त कार्यालय की दहलीज पर पहुंचे तो पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई, जंहा पर पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच जमकर खींचातानी हुई. दरअसल उन्हें जिला उपयुक्त के कार्यलय के प्रागण में जाने नहीं दिया गया.
आंदोलनकारियों ने कहा कि देश कल आजादी दिवस मनाने जा रहा है जिसके लिए कई वीरों ने अपनी कुर्बानी दी थी, लेकिन आज हमें उसी आज़ादी से अपनी बात तक नहीं कहने दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि उनका ये आंदोलन और संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती.
बता दें कि, बर्खास्त पीटीआई टीचरों को सर्व कर्मचारी संघ ने भी अपना समर्थन दिया. इन पीटीआई टीचरों का कहना है कि सरकार ने इस महामारी के दौर में सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है और ये भी कहा कि सरकार ने हमारा रोजगार छीना है. दो महीने हो गए हमें लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हमारे घर में चूल्हा तक नहीं जला है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान भाजपा की नई कार्यकारिणी से वसुंधरा के करीबियों के नाम गायब
उन्होंने कहा कि हम अपने बच्चों को लेकर आए हैं. वैसे भी हमारे पास खाने को कुछ नही सरकार हमें जेल में कैद करें कम से कम खाना तो दो वक्त नसीब होगा. बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के प्रधान भूपिंदर सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द नए पीटीआई अध्यापको की भर्ती को वापस ले और हमारी सेवाएं बहाल करे.