ETV Bharat / state

पत्रकारों के सवाल पर छलका कटारिया का दर्द, 'खुद लड़कर देख लो चुनाव..पता चल जाएगा'

वैसे रतन लाल कटारिया अपने बेबाक जवाब देने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है मानों आजकल उनके चेहरे से हंसी कही गायब हो गई है.

पत्रकार ने कटारिया से पूछा कहा गई चेहरे से हंसी..?
author img

By

Published : Apr 28, 2019, 3:30 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 7:13 PM IST

यमुनानगर: चुनाव आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो जाती हैं. चुनाव-प्रचार जोरों पर होता है. इस दौरान पार्टी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देती है. ऐसा ही कुछ उम्मीदवार भी करता है. एक उम्मीदवार को दिन में कई सभाओं, रैलियों को संबोधित करना पड़ता है, लेकिन फिर भी उम्मीदवार के माथे पर शिकन की एक लकीर तक नहीं दिखाई देती है.

मायूस नज़र आए कटारिया
बीजेपी ने अंबाला से एक बार फिर रतन लाल कटारिया पर दांव खेला है, जीत के लिए कटारिया लगातार जनसभाएं भी कर रहे हैं. एक जनसभा के दौरान कटारिया काफी मायूस नजर आए. ऐसा लगा उनके चेहरे से मानो हंसी गायब है.

जब इस पर पत्रकार ने उनसे सवाल किया. जब कटारिया सवाल का जवाब देने लगे तो ऐसा लगा मानो कटारिया का दर्द छलक गया हो. वो कहने लगे कि एक दिन में 21-21 प्रोग्राम करने पड़ते हैं. जो ये सवाल कर रहे हैं लो भी चुनाव लड़कर देख लें, उन्हें खुद पता चल जाएगा.

यमुनानगर: चुनाव आते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो जाती हैं. चुनाव-प्रचार जोरों पर होता है. इस दौरान पार्टी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देती है. ऐसा ही कुछ उम्मीदवार भी करता है. एक उम्मीदवार को दिन में कई सभाओं, रैलियों को संबोधित करना पड़ता है, लेकिन फिर भी उम्मीदवार के माथे पर शिकन की एक लकीर तक नहीं दिखाई देती है.

मायूस नज़र आए कटारिया
बीजेपी ने अंबाला से एक बार फिर रतन लाल कटारिया पर दांव खेला है, जीत के लिए कटारिया लगातार जनसभाएं भी कर रहे हैं. एक जनसभा के दौरान कटारिया काफी मायूस नजर आए. ऐसा लगा उनके चेहरे से मानो हंसी गायब है.

जब इस पर पत्रकार ने उनसे सवाल किया. जब कटारिया सवाल का जवाब देने लगे तो ऐसा लगा मानो कटारिया का दर्द छलक गया हो. वो कहने लगे कि एक दिन में 21-21 प्रोग्राम करने पड़ते हैं. जो ये सवाल कर रहे हैं लो भी चुनाव लड़कर देख लें, उन्हें खुद पता चल जाएगा.

Download link 


ratan lal kataria special ynr1.wmv 
ratan lal kataria special ynr 3.wmv 
ratan lal kataria special ynr2.wmv

SLUG.  Ratan Lal kataria
REPORTER RAJNI SONI
Feed. WETRANSFER LINK




एंकर   अपने बड़बोलेपन से मशहूर अम्बाला लोकसभा से पूर्व सांसद और मौजूदा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया इन दिनों पूरी तरह चुनाव प्रचार में जुटे है ।लेकिन इस बार इस चुनावी प्रचार में इनके चहरे से हंसी गायब है।जब मीडिया ने ये सवाल किया तो कटारिया ने पत्रकारों को ही चुनाव लड़ने की नसीहत देते हुए कहा कि मेरे चहरे से हंसी गायब का जो सवाल पूछ रहे है चुनाव लड़ ले पता लग जायेगा।वही इस दौरान कटारिया ने कहा कि इन चुनावो में नरेंद्र मोदी की नीतियों पर जनता एक बार फिर मोहर लगाएगी।


वीओ   बीजेपी के सभी नेता इस चुनावी मैदान में मोदी की नीतियों और कार्यशैली के दम पर एक बार फिर से चुनावी रण में जीतने को तैयार है।रत्न लाल कटारिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक बड़ा भारी जन समर्थन भारतीय जनता पार्टी को इस 2019 के लोकसभा के चुनाव में मिल रहा है ।जनता भारत माता के लाल जननायक नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है। उसी दृष्टि से प्रचार में कहीं कोई कठिनाई नहीं आ रही है ।जो परफॉर्मेंस मोदी जी ने पिछले 5 साल में दी है जनता चाहती है भारत एक महान राष्ट्र बने उसके लिए वोट देने को तैयार है ।




वीओ.  वही हमेशा हंसी के मूड में दिखने वाले रत्न लाल कटारिया के चहरे से हंसी क्यों गायब है के सवाल पर देखिये क्या कह गए कटारिया।
देखिए चुनाव है 21 दिन से बीस बीस प्रोग्राम करने पड़ते हैं और जो यह प्रश्न कर रहे हैं वह भी चुनाव लड़ ले फिर उनसे भी पूछ लियो पता लग जाएगा।मीडिया को चुनाव लड़ने की नसीहत देकर कटारिया ने हाथ जोड़ मीडिया से वहाँ से विदाई ली ।

अब देखना होगा कि मोदी की नीतियों पर क्या एक बार मोहर लगेगी या कटारिया के चहेरे पर दिख रही शिकन कुछ और कह रही है।इसके लिए 23 मई तक इंतज़ार करना पड़ेगा।


बाइट रत्न लाल कटारिया बीजेपी प्रत्याशी अम्बाला लोकसभा
Last Updated : Apr 28, 2019, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.