अंबाला: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सियासत चरम पर है, रोजाना पेट्रोन-डीजल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं जिसके बाद आम जनता तो मोदी सरकार पर बयानबाजी कर ही रही है तो वहीं विपक्ष भी बीजेपी पर निशाना साधने में कोई मौका नहीं छोड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: अपनी दादी की गलती का प्रायश्चित करना है तो राहुल गांधी को कांग्रेस छोड़ देनी चाहिए: अनिल विज
राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा है 'LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए, जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प, व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंको और जुमले खाओ.
ये भी पढ़ें: बंगाल इलेक्शन: अनिल विज का 'दीदी' पर निशाना, कहा- जो चुनाव में रोता है वही चुनाव भी खोता है
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ बुरा सोचते हैं, बुरा बोलते हैं और बुरा करते हैं. विज ने कहा कि राहुल गांधी ने कभी देश के लिए अच्छा नहीं सोचा, देश के लिए कभी अच्छी कामना नहीं की तो उनसे कोई उम्मीद भी नहीं लगाई जा सकती.