अंबाला: 26 नवंबर से पंजाब के किसान दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. जिसके मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पंजाब के मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू से खास बातचीत की. अभिनेता दीप सिद्धू बीते 55 दिनों से कृषि कानूनों के विरोध में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस दौरान दीप सिद्धू ने ईटीवी भारत की टीम के साथ अपने विचार साझा करते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि के तीनों कानून तीन नहीं बल्कि एक ही कानून है जो कि पूंजीवादी लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए बनाए गए हैं. इस कानून में बहुत सारी कमियां है जिसके चलते ये कानून किसान हितैषी नहीं किसान विरोधी हैं.
उन्होंने कृषि कानूनों को पारित पर किए गए सवाल के जवाब पर कहा कि उन कानूनों को पारित कर लाया जाता है जिनको लेकर आपकी थोड़ी सी भी सहमति होती है. पंजाब के किसानों की इन कानूनों को लेकर केंद्र सरकार से बिल्कुल भी सहमति नहीं है इसलिए हम इन कानूनों का बहिष्कार करते हैं. उन्होंने कहा कि तभी वो पिछले 55 दिनों से हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: किसी भी वक्त करनाल पहुंच सकते हैं किसान, लंबे जाम में फंसे लोगों का बुरा हाल
साथ ही उन्होंने बताया कि 26 नवंबर से पंजाब के अलग-अलग जगहों से बहुत सारे किसानों के जत्थे हरियाणा के बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच करेंगे. अगर हरियाणा सरकार ने इस में कोई रुकावट डालने की कोशिश की तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में शंभू बॉर्डर पर पंजाब से किसान इकट्ठा होंगे और दिल्ली के लिए कूच करेंगे ताकि सरकार पर कृषि कानूनों को वापिस लेने पर दवाब बनाया जाए.