अंबाला: पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ने से जहां अभी लोग परेशान थे. वहीं अब गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी ने लोगों को महंगाई का एक और बड़ा झटका दे दिया है. बता दें कि गैस सिलेंडर के दाम में लगभग 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जिसने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है.
महंगाई ने घर का बजट बिगाड़ दिया- घरेलू महिलाएं
घरेलू महिलाओं की माने तो उनका रसोई का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. महिलाओं ने बताया कि पहले ही हर चीज इतनी महंगी थी और अब गैस सिलेंडर दाम और भी बढ़ गए हैं. उन्होंने कहा कि इतनी उनकी कमाई नहीं होती जितना खर्चा हो जाता है.
ये भी पढे़ं- फसल बर्बाद करने की जगह गरीबों को बांटे किसान- बलराज कुंडू
'गरीब और मध्यम वर्ग के बारे में सरकार सोचे'
बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर लोगों का कहना है कि उनकी मज़बूरी है कि उन्हें पेट्रोल डलवाना पड़ता है, उन्होंने कहा कि इसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए, क्योंकि बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम से गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों पर काफी असर पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं- मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और ये सब पागल हो चुके हैं: राकेश टिकैत
घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों ने दिया झटका
गैस सिलेंडर के बढे दाम को लेकर जब गैस एजेंसी मैनेजर से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि पहले 25 रुपये और अब 50 रुपये की बढ़ोतरी गैस सिलेंडर के दाम में हुई है. उन्होंने कहा कि ये रेट सरकार द्वारा ही तय किये जाते है, इससे एजेंसी का कुछ लेना देना नहीं होता.
बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज नया रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर रोज तेल के भावों में संशोधन करती जा रही हैं. पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों ने लोगों को लोगों को वाहन चलाने से पहले सोचने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढे़ं- चढूनी की किसानों से अपील- फसल बच्चों की तरह पाली है, इसे बर्बाद ना करें