अंबाला: प्रदेशभर के अंदर बर्खास्त पीटीआई अध्यापक क्रमिक अनशन, जनसंपर्क और सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को धरना प्रदर्शन करते हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
अंबाला शिक्षा भवन के प्रांगण में बैठे बर्खस्त पीटीआई अध्यापक का धरना 31वें दिन में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अभी तक सिवाय आश्वासनों के इन अध्यापकों के हाथ कुछ नहीं लगा है. जिला अंबाला संघर्ष समिति के पदाधिकारी कुलकर्णी शर्मा ने बताया कि हमने अपने संगर्ष और सरकार की ओर से हमारे साथ की जा रही ना इंसाफी को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है, ताकि गढठबंधन की सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आ सके.
उन्होंने बताया कि बीते 31 दिनों से हम लगातार अपनी सेवा बहाल की मांग सरकार से कर रहे हैं. जिसमें हमारा साथ हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ, भारतीय किसान यूनियन और प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टियां भी दे रही है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
ये भी पढ़ें:-हर गांव में बनेंगे यूथ क्लब, आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को दे रहे हैं कोचिंग- खेल मंत्री
उन्होंने कहा कि थक हार के हमने प्रदेश के सभी बीजेपी और जेजेपी विधयकों के पास जाकर अपनी सेवाएं बहाल करने की गुहार लगाई, जिसमें सभी विधायकों ने हमें आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा. इसी कड़ी में वो प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के पास भी गए थे, उन्होंने भी हमे आश्वासन दिया कि उनकी सेवाएं जल्द बहाल की जाएगी.