अंबाला: बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति करती है. जो हिंदू हैं वो बीजेपी के साथ हैं और जो मुसलमान हैं वो बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हैं. अगर आप यही सोच रखते हैं तो आपको अंबाला कैंट की मुस्लिम बस्ती जरूर जाना चाहिए. जहां लोग मोदी के काम से इतना खुश हैं कि उन्होंने अपने घरों के बाहर पोस्टर तक लगा दिए हैं.
अंबाला की मुस्लिम बस्ती में लगे पोस्टर
मुस्लिम बस्ती में घरों के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं. जिनमें लिखा है कि डोर बेल खराब है, कृपया दरवाजा खोलने के लिए मोदी- मोदी चिल्लाएं. ये पोस्टर किसी एक, दो या फिर तीन घरों के बाहर नहीं लगे हैं बल्कि पूरी मुस्लिम बस्ती में लगाए गए हैं.
सिर्फ मोदी बोलने वालों के लिए खुलेगा दरवाजा
जब बस्ती के लोगों से पूछा गया कि आखिर उन्होंने ये पोस्टर क्यों लगाए हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि उनकी बस्ती सिर्फ बीजेपी को ही वोट देने वाली है. ऐसे में कोई दूसरी पार्टी का उम्मीदवार यहां आकर अपना और उनका वक्त खराब ना करें इसके लिए ये पोस्टर लगाए गए हैं.
मोदी के काम से खुश दिखी महिलाएं
स्थानीय महिलाओं ने कहा कि मोदी ने उनके मोहल्ले को लाइटों से जगमग कर दिया है. उनके मोहल्ले का बहुत विकास हुआ है और मोदी ने तीन तलाक बिल को पारित किया है. जिस वजह से वो सिर्फ मोदी को ही वोट देने वाली हैं.
ये भी पढ़िए: अमित शाह का जनता से वादा, सरकार बनने पर पानीपत में बनेगा शहीद म्यूजियम
मुस्लिम महिलाओं की पहल पर लगे पोस्टर
ये पोस्टर मुस्लिम महिलाओं की पहल पर लगाए गए हैं. बस्ती में रहने वाली मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि जिस तरह पीएम मोदी ने तीन तलाक बिल पास कराया, वो बहुत बड़ी बात है और कुछ महिलाओं की जिंदगी इससे तबाह हो रही थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. तीन तलाक बिल पर मोदी सरकार की तारीफ करते हुए इस बस्ती की महिलाओं ने बताया कि उनका समर्थन सिर्फ मोदी के लिए है, इसीलिए उन्होंने अपने दरवाजों पर ऐसे पोस्टर लगाए हैं.