अंबाला: पिछले दिनों महुआ खेड़ी गांव के निवासी पूर्ण चंद की हत्या की गई थी, जिसके बाद वहां के निवासियों ने अंबाला-यमुनानगर हाई-वे पर शव को रखकर रोड जाम किया था. पुलिस ने वहां पहुंचकर एक हफ्ते के भीतर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन देकर गांव वालो को शांत किया था.
अब पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. मामले में अभी तक पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को किया है, लेकिन मुख्य आरोपी मोहित मेंटल अभी भी फरार है.
अब पुलिस ने मोहित मेंटल को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम बनाई और सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है, साथ ही ये भी कहा है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा.