अंबाला: कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते हरियाणा के आईटीआई संस्थानों में बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेशों को वापस ले लिया गया है. अब सभी संस्थानों में रजिस्टर से हाजिरी लग रही है. इसके अलावा छात्रों को क्लासों में अतिरिक्त समय देकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही हैंड सैनिटाइजर क्लास में रखे गए हैं.
डायरेक्टर स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की तरफ से प्रदेश की सभी आईटीआई में आदेश जारी किए हैं कि अब स्टाफ की हाजिरी बायोमेट्रिकली नहीं बल्कि रजिस्टर से लगेगी.
ये आदेश पूरे देश में आज से लागू हो गए हैं और संस्थानों में हाजिरी रजिस्टर से लगने लगी है. ऐसा कोरोना वायरस अलर्ट के चलते किया गया है, क्योंकि चीन सहित कई देशों में आतंक मचाने के बाद अब कोरोना वायरस भारत में दस्तक देता दिख रहा है, इसलिए अब इससे बचने के उपायों की तरफ ध्यान देते हुए कई फैसले लिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस किसान ने सब्जी उत्पादन में बनाया विश्व रिकॉर्ड, पढ़िए किसानी से करोड़पति बनने का ये नुस्खा
इसी के तहत अब शिक्षण संस्थानों में हाजिरी का तरीका बदलते हुए पुराना तरीका अपनाया गया है. अंबाला में 10 आईटीआई हैं, उनमें छात्रों को कक्षाओं के अंदर अतिरिक्त समय देकर कोरोना से बचने के उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. ग्रुप डिस्कशन करवाई जा रही है. इसके साथ-साथ कक्षाओं में हैंड सैनिटाइजर रखवा दिए गए हैं, ताकि छात्र इसका इस्तेमाल कर खुद को स्वच्छ रख सकें.