अंबाला: अंबाला सेंट्रल जेल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. कभी हनी प्रीत को वीवीआईपी ट्रीटमेंट देकर तो कभी जेल के अंदर होने वाली नशा पार्टी को लेकर. अब एक बार फिर अंबाला सेंट्रल जेल चर्चाओं में आ गई है. दरअसल, सेंट्रल जेल के अंदर से नशा और लगभग 10 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. हैरत की बात तो ये है कि इस मामले में जेल के ही एक कर्मचारी की संलिप्तता भी पाई गई है.
जानकारी देते हुए अंबाला सेंट्रल जेल के अधीक्षक लखबीर सिंह ने बताया कि जेल से लगभग 25 ग्राम अफीम और 10 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक जेल कर्मी भी इसमें शामिल पाया गया था, जिसे सस्पेंड कर दिया गया है और 8 बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, जबकि 2 अन्य के खिलाफ भी जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में कोरोना वायरस हुआ बेअसर! रफ-टफ रहन-सहन से बनी एंटीबॉडी
बता दें कि सेंट्रल जेल में अफीम को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़ा शांत कराने आए जेल स्टाफ ने जब सभी की तलाशी ली तो उनके पास से करीब 25 ग्राम अफीम और मोबाइल फोन बरामद हुए थे. आलाधिकारियों ने जब अफीम कहां से आई इसके बारे में पूछा तो पूछताछ में बंदियों ने वार्डर पुरुषोत्तम का नाम लिया था.