अंबाला: अक्सर अंबाला शहर के लोग नक्शा पास और एनडीसी(No Due certificate) को लेकर परेशान रहते थे और अधिकारी उनकी बात नहीं सुना करते थे. इस परेशानी का हल अंबाला शहर में नगर निगम के एमई विपिन द्वारा निकाला गया है. अधिकारी विपिन ने बताया कि कोरोना काल के चलते किसी भी व्यक्ति को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब उनका सारा काम ऑनलाइन किया जाएगा.
बता दें की अंबाला नगर निगम में अक्सर नक्शा पास और एनडीसी को लेकर लोगों का तांता लगा रहता था, लेकिन अब ऑनलाइन सिस्टम आने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है. एमई विपिन के मुताबिक अब लोगों को हर चीज ऑनलाइन करनी है और अगर उनके द्वारा अप्लाई किए गए नक्शे या एनडीसी में कोई भी आपत्ति होगी तो वो भी ऑनलाइन बता दिया जाएगा, जिसे हटाकर वो एनडीसीए नक्शा पास करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अंबाला में 90 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी, पेमेंट ऐप के जरिए हुआ फ्रॉड
इसके अलावा अगर किसी की कोई भी सवाल हो तो वो ईमेल(E-mail) के जरिए अपनी परेशानी लिखकर बता सकता है और उसका समाधान निर्धारित समय पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ये फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया गया है ताकि लोग घर बैठे ही अपना काम करवा सकें और कार्यालय में भीड़ एकत्रित न हो.