अंबाला: शहर में शाहा पंचकूला नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 1 कांवड़िए की मौत हो गई वहीं दूसरे कांवड़िए जगदीश बुरी तरह घायल हो गया. गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ते देख उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया. हादसा उस वक्त का है जब गांव कड़ासन के पास हिमाचल मंडी के रहने वाले दो कांवड़िये गंगा जल लेकर हिमाचल की ओर जा रहे थे.
घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने नेशनल हाइवे नंबर 344 पर जाम लगा दिया. कांवड़िए नेशनल हाइवे की सड़क के बीचों बीच बैठ गए और घटना को अंजाम देने वाले वाहन और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को समझाकर जाम खुलवाया. फिलहाल कांवड़ियों ने पुलिस को दो घंटे की मोहलत दी है कि अगर 2 घंटे के अंदर आरोपी को ना पकड़ा गया तो वह फिर से हाइवे जाम कर देंगे.