ETV Bharat / state

साइकिल पर निकले NRI, गरीबों के लिए इकट्ठा कर रहे हैं 1 करोड़ रुपये

इंडियन चैरिटी बाइक राइड के बैनर के नीचे 36 एनआरआई दिल्ली से अमृतसर साइकिल पर निकले हैं. इनका उद्देश्य एक करोड़ रुपये इकट्ठे कर गरीबों को देना है.

nri cycle ride to help poor
nri cycle ride to help poor
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 6:44 AM IST

अंबाला: गरीबों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का फंड एकत्र करने के लिए अब एनआरआई ने बीड़ा उठाया है. 36 के करीब कामाकाजी युवतियां और पुरुष दिल्ली से साइकिल द्वारा अमृतसर के लिए निकले हैं, जो 450 किलो मीटर का सफर 4 दिन में विभिन्न जगह रुकते तय करेंगे.

लंदन से भारत आए हैं एनआरआई

ये सब लंदन से अपना पैसा खर्च करके भारत आए हैं, जो वहां रहने वाले गरीबों, उनके बच्चों के लिए यह 10 हजार पाउंड का फंड इकट्ठा करके उन्हें देंगे. ये पैसा उन गरीबों को दिया जाएगा, जिनके पास अपने घर नहीं हैं और खाना नही हैं.

साइकिल पर निकले NRI, गरीबों के लिए इकट्ठा कर रहे हैं 1 करोड़ रुपये

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

इनका मकसद गरीबों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का फंड एकत्र करना है. दिल्ली से चलकर चार दिन का सफर तय करके अमृतसर के गोल्डन टैम्पल पहुचेंगे. इस साइकिल यात्रा में कामाकाजी युवतियों सहित पुरुष भी शामिल हैं.

अंबाला: गरीबों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का फंड एकत्र करने के लिए अब एनआरआई ने बीड़ा उठाया है. 36 के करीब कामाकाजी युवतियां और पुरुष दिल्ली से साइकिल द्वारा अमृतसर के लिए निकले हैं, जो 450 किलो मीटर का सफर 4 दिन में विभिन्न जगह रुकते तय करेंगे.

लंदन से भारत आए हैं एनआरआई

ये सब लंदन से अपना पैसा खर्च करके भारत आए हैं, जो वहां रहने वाले गरीबों, उनके बच्चों के लिए यह 10 हजार पाउंड का फंड इकट्ठा करके उन्हें देंगे. ये पैसा उन गरीबों को दिया जाएगा, जिनके पास अपने घर नहीं हैं और खाना नही हैं.

साइकिल पर निकले NRI, गरीबों के लिए इकट्ठा कर रहे हैं 1 करोड़ रुपये

ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?

इनका मकसद गरीबों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का फंड एकत्र करना है. दिल्ली से चलकर चार दिन का सफर तय करके अमृतसर के गोल्डन टैम्पल पहुचेंगे. इस साइकिल यात्रा में कामाकाजी युवतियों सहित पुरुष भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.