अंबाला: गरीबों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का फंड एकत्र करने के लिए अब एनआरआई ने बीड़ा उठाया है. 36 के करीब कामाकाजी युवतियां और पुरुष दिल्ली से साइकिल द्वारा अमृतसर के लिए निकले हैं, जो 450 किलो मीटर का सफर 4 दिन में विभिन्न जगह रुकते तय करेंगे.
लंदन से भारत आए हैं एनआरआई
ये सब लंदन से अपना पैसा खर्च करके भारत आए हैं, जो वहां रहने वाले गरीबों, उनके बच्चों के लिए यह 10 हजार पाउंड का फंड इकट्ठा करके उन्हें देंगे. ये पैसा उन गरीबों को दिया जाएगा, जिनके पास अपने घर नहीं हैं और खाना नही हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?
इनका मकसद गरीबों की मदद के लिए एक करोड़ रुपये का फंड एकत्र करना है. दिल्ली से चलकर चार दिन का सफर तय करके अमृतसर के गोल्डन टैम्पल पहुचेंगे. इस साइकिल यात्रा में कामाकाजी युवतियों सहित पुरुष भी शामिल हैं.