अंबाला: कोरोना महामारी के चलते पहले से ही रेल सेवाएं बाधित हैं. अब रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को रद्द करना शुरू कर दिया गया है. फिलहाल उत्तर रेलवे ने तीन ट्रेनों को 24 अप्रैल से अगले आदेश तक रद्द कर दिया है.
ट्रेन संख्या 04053-04054 नई दिल्ली-अमृतसर -नई दिल्ली शताब्दी विशेष एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04525-04526 अंबाला कैंट- श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट वाया बठिंडा और ट्रेन संख्या 04518-04517 शिमला-कालका-शिमला विशेष एक्सप्रेस अगले आदेशों तक रद्द रहेंगी.
बता दें कि हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है. जिस वजह से काफी कम लोग ही ट्रेनों से सफर कर रहे हैं. हालांकि सैकड़ों ऐसे लोग भी हैं जो लॉकडाउन के डर से अपने गृह जिलों की रुख कर रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना वैक्सीन बर्बादी की खबरों पर हो रही है देशभर में चर्चा, जानें क्या बोले सीएम मनोहर लाल
उत्तर रेलवे जोनल की सलाहकार कमेटी के सदस्य हनुमान दास गोयल ने बताया कि ट्रेनें रद्द होने से रेलवे को रोजाना बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान होता है, लेकिन यात्रियों की संख्या इतनी कम हो गई है कि ट्रेन को रद्द करना ही बेहतर होता है.